IND vs ENG : दूसरे वनडे मैच के दौरान कैसा रहेगा कटक का मौसम? जानिए बारिश के कितने हैं चांस

India v England - 1st ODI - Source: Getty
भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में दूसरा वनडे मैच होगा

India vs England Cuttack Weather Forecast : भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ओडिशा के कटक में खेला जाना है। लंबे समय के बाद टीम इंडिया इस मैदान में कोई मुकाबला खेलेगी। भारतीय टीम सीरीज में आगे है। अगर वो इस मुकाबले को अपने नाम करते हैं तो फिर सीरीज भी जीत लेंगे। वहीं इंग्लैंड की कोशिश रहेगी कि यह मैच जीतकर सीरीज में वापसी की जाए। इसी वजह से दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम हो गया है।

Ad

भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच में जबरदस्त जीत हासिल की थी। उस मैच में विराट कोहली इंजरी की वजह से नहीं खेले थे। अब खबर आ रही है कि वो पूरी तरह से फिट हैं और दूसरे मैच में खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में फैंस उन्हें देखने के लिए भी काफी उत्सुक होंगे। टीम इंडिया ने जब प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया तो उसे देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस आए थे। इससे ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस इस मुकाबले को लेकर कितने उत्साहित हैं और मैच के दौरान पूरा स्टेडियम खचाखच भरा रह सकता है।

कटक में मैच वाले दिन बारिश की नहीं है संभावना

वहीं कई सारे फैंस कटक के मौसम के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक होंगे। अगर कटक के मौसम की बात करें तो 9 फरवरी को मैच वाले दिन बारिश की कोई भी उम्मीद नहीं है। केवल सात प्रतिशत ही बारिश की आशंका है। जिसका मतलब है कि बरसात बिल्कुल भी नहीं होगी और पूरा मैच फैंस को देखने को मिलेगा। तापमान दिन में 31 डिग्री सेल्सियस और रात में 18 डिग्री तक रह सकता है। कुल मिलाकर क्रिकेट के लिए एक बेहतरीन मौसम रहेगा और जबरदस्त मुकाबला हो सकता है।

आपको बता दें कि इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। विराट कोहली की अगर प्लेइंग इलेवन में वापसी होगी तो फिर किसी ना किसी खिलाड़ी को बाहर बैठाना पड़ेगा। अब देखने वाली बात होगी कि विराट के आने पर किस खिलाड़ी का प्लेइंग इलेवन से पत्ता कटेगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications