IND vs ENG मैच में क्या बारिश डालेगी खलल? सेमीफाइनल मुकाबले से पहले जानिए मौसम का पूरा अपडेट

इंडिया-इंग्लैंड मैच पर बारिश का मंडराया खतरा
इंडिया-इंग्लैंड मैच पर बारिश का मंडराया खतरा

India vs England Semi-final Guyana Weather Update : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ 27 जून को खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी भारत और इंग्लैंड के बीच ही सेमीफाइनल खेला गया था और इस बार भी ये दोनों टीमें एकबार फिर आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम चाहेगी कि इंग्लैंड को हराकर पिछला हिसाब चुकता किया जाए। वहीं इंग्लैंड एक और बार टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करना चाहेगी। इसी वजह से काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

इंडिया और इंग्लैंड का मैच गयाना में खेला जाएगा और फैंस के मन में ये जानने को उत्सुकता होगी कि इस मैच के दौरान कहीं बारिश तो खलल नहीं डालेगी। इस बार वर्ल्ड कप में कई सारे मैच बारिश की वजह से धुले हैं और कई मैचों में ओवर्स में कटौती करनी पड़ी है। इसी वजह से बारिश की संभावना से बिल्कुल भी इंकार नहीं किया जा सकता है। अब हम आपको बताते हैं कि 27 जून को गयाना का मौसम कैसा रह सकता है।

गयाना में सेमीफाइनल मैच के दौरान हो सकती है बारिश

अगर गयाना के मौसम की बात की जाए तो इंडिया-इंग्लैंड मैच के दौरान बारिश का खलल देखने को मिल सकता है। 27 जून को 70 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान जताया जा रहा है। हालांकि मैच जिस समय स्टार्ट होगा, उस वक्त मौसम साफ रहने का अनुमान है लेकिन मुकाबला शुरु होने से पहले और उसके बाद के खेल में बारिश खलल डाल सकती है। मैच के दौरान 40 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान है और इसी वजह से ओवर्स में भी कटौती हो सकती है।

अगर इंडिया और इंग्लैंड का मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो फिर टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। भारतीय टीम सीधे फाइनल में चली जाएगी और इंग्लिश टीम बाहर हो जाएगी। इसकी वजह ये है कि भारतीय टीम अपने ग्रुप में टॉप पर रही थी और इंग्लैंड अपने ग्रुप में दूसरे पायदान पर थी। इसका फायदा बारिश होने पर टीम इंडिया को मिलेगा। हालांकि इंडिया-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच के लिए 4 घंटे 10 मिनट यानि 250 मिनट का अतिरिक्त समय जरुर रखा गया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now