भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 क्रिकेट के सभी आंकड़ों पर एक नजर

विराट कोहली और इयोन मोर्गन
विराट कोहली और इयोन मोर्गन

भारत और इंग्लैंड के बीच आज से 5 मैचो की टी20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गये हैं, जिसमें भारत ने 7 और इंग्लैंड ने 7 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय 19 सितम्बर को 2007 टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया था और उसी मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड एक एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े थे। भारत ने उस मैच में इंग्लैंड को 18 रन से हराया था।

भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय 8 जुलाई 2018 को ब्रिस्टल में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज़ की थी। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच खेली गई आखिरी सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से इंग्लैंड में जीता था।

आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:

टीम रिकॉर्ड

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

# पारी में सबसे बड़ा स्कोर

भारत - 218/4 (डरबन, 2007)

इंग्लैंड - 200/6 (डरबन, 2007)

# पारी में सबसे कम स्कोर

भारत - 120/9 (कोलकाता, 2011)

इंग्लैंड - 80 (कोलंबो, 2012)

# सबसे बड़ी जीत

भारत - 90 रन (कोलंबो, 2012), 8 विकेट (मैनचेस्टर, 2018)

इंग्लैंड - 3 रन (लॉर्ड्स, 2009 एवं बर्मिंघम, 2014), 7 विकेट (कानपुर, 2017)

# सबसे छोटी जीत

भारत - 5 रन (नागपुर, 2017), 5 विकेट (पुणे, 2012)

इंग्लैंड - 3 रन (लॉर्ड्स, 2009 एवं बर्मिंघम, 2014), 6 विकेट (मैनचेस्टर 2011, कोलकाता 2011 एवं मुंबई 2012)

बल्लेबाजी रिकॉर्ड

विराट कोहली
विराट कोहली

# सबसे ज्यादा रन

इयोन मॉर्गन (314 रन, 11 मैच)

विराट कोहली (346 रन, 12 मैच)

# पारी में सर्वाधिक स्कोर

इयोन मॉर्गन (71, बर्मिंघम 2014)

केएल राहुल (101* रन, मेनचेस्टर 2018)

# सबसे ज्यादा 50 से ऊपर के स्कोर

एलेक्स हेल्स और इयोन मॉर्गन - 2

केएल राहुल और रोहित शर्मा - 2

# सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

इयोन मॉर्गन - 17,

सुरेश रैना और युवराज सिंह - 15

# एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

युवराज सिंह - 7 (डरबन 2007)

इयोन मॉर्गन और जेसन रॉय - 7 (बर्मिंघम 2014 एवं ब्रिस्टल 2018)

# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज

क्रिस जॉर्डन, ग्रीम स्वान एवं एलेक्स हेल्स - 2

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

जो रूट - 126 रन, 3 मैच (2017)

रोहित शर्मा - 137 रन, 3 मैच (2018)

गेंदबाजी रिकॉर्ड

Australia v India - T20 Game 1
Australia v India - T20 Game 1

# सबसे ज्यादा विकेट

युजवेंद्र चहल - 9 विकेट, 6 मैच

जेड डर्नबैक - 7 विकेट, 5 मैच

# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट

हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, हरभजन सिंह एवं जेड डर्नबैक - 1

# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज

स्टुअर्ट ब्रॉड - 4-0-60-0 (डरबन, 2007)

जोगिन्दर शर्मा - 4-0-57-0 (डरबन, 2007)

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

युजवेंद्र चहल - 8 विकेट, 3 मैच (2017)

क्रिस जॉर्डन - 5 विकेट, 3 मैच (2017)

#अन्य रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

सबसे ज्यादा मैच

महेंद्र सिंह धोनी - 14

जोस बटलर - 12

# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच

महेंद्र सिंह धोनी - 8,

इयोन मॉर्गन - 9

# सबसे बड़ी साझेदारी

गौतम गंभीर एवं वीरेंदर सहवाग - 136 रन, पहला विकेट (डरबन, 2007)

जेसन रॉय और जोस बटलर - 94 रन, पहला विकेट (ब्रिस्टल, 2018)

# सबसे ज्यादा कैच

विराट कोहली (12 मैच) - 9 कैच

स्टुअर्ट ब्रॉड (4 मैच) और एलेक्स हेल्स (9 मैच) - 5 कैच

# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार

क्रेग कीजवेटर - 6 (5 कैच, 1 स्टंपिंग), 3 मैच

महेंद्र सिंह धोनी - 12 (6 कैच, 6 स्टंपिंग), 14 मैच

Quick Links

Edited by Narender
App download animated image Get the free App now