विराट कोहली का चौंकाने वाला रिकॉर्ड, भारत-इंग्लैंड टी20 आंकड़ों पर एक नज़र

Virat Kohli - India vs England T20I Records
Virat Kohli - India vs England T20I Records

भारत और इंग्लैंड के बीच 7 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 19 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गये हैं, जिसमें भारत ने 10 और इंग्लैंड ने 9 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय 19 सितम्बर को 2007 टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया था और उसी मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़े थे। भारत ने उस मैच में इंग्लैंड को 18 रन से हराया था।

भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी बार 2021 में टी20 सीरीज खेली गई थी, जिसमें मेजबान भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में 3-2 से हराया था।

आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:

टीम रिकॉर्ड

भारत ने 2021 में इंग्लैंड को 3-2 से हराया था (Photo - BCCI)
भारत ने 2021 में इंग्लैंड को 3-2 से हराया था (Photo - BCCI)

# पारी में सबसे बड़ा स्कोर

भारत - 224/2 (अहमदाबाद, 2021)

इंग्लैंड - 200/6 (डरबन, 2007)

# पारी में सबसे कम स्कोर

भारत - 120/9 (कोलकाता, 2011)

इंग्लैंड - 80 (कोलंबो, 2012)

# सबसे बड़ी जीत

भारत - 90 रन (कोलंबो, 2012), 8 विकेट (मैनचेस्टर, 2018)

इंग्लैंड - 3 रन (लॉर्ड्स, 2009 एवं बर्मिंघम, 2014), 8 विकेट (अहमदाबाद, 2021)

# सबसे छोटी जीत

भारत - 5 रन (नागपुर, 2017), 5 विकेट (पुणे, 2012)

इंग्लैंड - 3 रन (लॉर्ड्स, 2009 एवं बर्मिंघम, 2014), 5 विकेट (कार्डिफ 2018)

बल्लेबाजी रिकॉर्ड

विराट कोहली (Photo - BCCI)
विराट कोहली (Photo - BCCI)

# सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली (577 रन, 17 मैच)

जोस बटलर (373 रन, 17 मैच)

# पारी में सर्वाधिक स्कोर

केएल राहुल (101* रन, मैनचेस्टर 2018)

जोस बटलर (83*, अहमदाबाद 2021)

# सबसे ज्यादा 50 से ऊपर के स्कोर

विराट कोहली - 4

जोस बटलर - 3

# सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

जेसन रॉय - 18

विराट कोहली - 16

# एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

युवराज सिंह - 7 (डरबन 2007)

इयोन मॉर्गन और जेसन रॉय - 7 (बर्मिंघम 2014 एवं ब्रिस्टल 2018)

# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज

केएल राहुल - 2

क्रिस जॉर्डन, ग्रीम स्वान, जोस बटलर एवं एलेक्स हेल्स - 2

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली - 231 रन, 5 मैच (2021)

जोस बटलर - 172 रन, 5 मैच (2021)

गेंदबाजी रिकॉर्ड

युजवेंद्र चहल (Photo - BCCI)
युजवेंद्र चहल (Photo - BCCI)

# सबसे ज्यादा विकेट

युजवेंद्र चहल - 12 विकेट, 9 मैच

क्रिस जॉर्डन - 10 विकेट, 11 मैच

# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

युजवेंद्र चहल - 6/25 (बैंगलोर, 2017)

जेड डर्नबैक - 4/22 (मैनचेस्टर 2011)

# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट

हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, हरभजन सिंह, जोफ्रा आर्चर एवं जेड डर्नबैक - 1

# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज

स्टुअर्ट ब्रॉड - 4-0-60-0 (डरबन, 2007)

जोगिन्दर शर्मा - 4-0-57-0 (डरबन, 2007)

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

युजवेंद्र चहल - 8 विकेट, 3 मैच (2017)

जोफ्रा आर्चर - 7 विकेट, 5 मैच (2021)

अन्य रिकॉर्ड

वीरेंदर सहवाग एवं गौतम गंभीर
वीरेंदर सहवाग एवं गौतम गंभीर

सबसे ज्यादा मैच

विराट कोहली - 17

जोस बटलर - 17

# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच

इयोन मॉर्गन - 14

विराट कोहली - 11

# सबसे बड़ी साझेदारी

गौतम गंभीर एवं वीरेंदर सहवाग - 136 रन, पहला विकेट (डरबन, 2007)

डेविड मलान और जोस बटलर - 130 रन, दूसरा विकेट (अहमदाबाद, 2021)

# सबसे ज्यादा कैच

विराट कोहली (17 मैच) - 9 कैच

स्टुअर्ट ब्रॉड (4 मैच), डेविड मलान (5 मैच), एलेक्स हेल्स (9 मैच) एवं क्रिस जॉर्डन (11 मैच) - 5 कैच

# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार

महेंद्र सिंह धोनी - 12 (6 कैच, 6 स्टंपिंग), 14 मैच

क्रेग कीजवेटर - 6 (5 कैच, 1 स्टंपिंग), 3 मैच

Quick Links

Edited by Prashant