IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट आंकड़ों पर एक नज़र, खतरे में है सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड 

       India vs England Test Records
India vs England Test Records

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 25 जनवरी से भारत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाने वाली है।

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 131 टेस्ट मैच खेले गये हैं, जिसमें 50 टेस्ट इंग्लैंड और 31 टेस्ट भारत ने जीते हैं। इसके अलावा 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 1932 में 25 से 28 जून तक लॉर्ड्स में खेला गया था और यह भारत का पहला टेस्ट मैच भी था। इंग्लैंड ने उस मैच में भारत को 158 रनों से हराया था।

दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट 2022 में बर्मिंघम में खेला गया था और इंग्लैंड ने इस टेस्ट मैच को 7 विकेट से जीता था। दोनों टीमों के बीच खेली गई आखिरी सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी।

अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:

टीम रिकॉर्ड

# पारी में सबसे बड़ा स्कोर

भारत - 759/7 (चेन्नई, 2016)

इंग्लैंड - 710/7 (बर्मिंघम, 2011)

# पारी में सबसे कम स्कोर

भारत - 42 (लॉर्ड्स, 1974)

इंग्लैंड - 81 (अहमदाबाद, 2021)

# सबसे बड़ी जीत

भारत - पारी एवं 75 रन (चेन्नई, 2016), 317 रन (चेन्नई, 2021) एवं 10 विकेट (मोहाली, 2001)

इंग्लैंड - पारी एवं 285 रन (लॉर्ड्स, 1974), 319 रन (नाटिंघम, 2011) एवं 10 विकेट (लॉर्ड्स 1946, कोलकाता 1977, मुंबई 1980 एवं 2012)

# सबसे छोटी जीत

भारत - 28 रन (कोलकाता 1972) एवं 4 विकेट (ओवल 1971 एवं चेन्नई 1973)

इंग्लैंड - 31 रन (बर्मिंघम, 2018) एवं 6 विकेट (लीड्स 1967 एवं दिल्ली 1972)

*बल्लेबाजी रिकॉर्ड

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

# सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर (2535 रन, 32 मैच)

जो रूट (2526 रन, 25 मैच)

# पारी में सर्वाधिक स्कोर

ग्राहम गूच - 333 (लॉर्ड्स, 1990)

करुण नायर - 303* (चेन्नई, 2016)

# सबसे ज्यादा शतक

राहुल द्रविड़ एवं सचिन तेंदुलकर - 7

जो रूट - 9

# सबसे ज्यादा अर्धशतक

सुनील गावस्कर - 16

जो रूट - 10

# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज

बिशन सिंह बेदी - 11

जॉनी बेयरस्टो - 7

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

ग्राहम गूच - 752 रन, 3 मैच (1990)

विराट कोहली - 655 रन, 5 मैच (2016)

*गेंदबाजी रिकॉर्ड

James Anderson
James Anderson

# सबसे ज्यादा विकेट

भगवत चंद्रशेखर - 95 विकेट, 23 मैच

जेम्स एंडरसन - 139 विकेट, 35 मैच

# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

फ्रेड ट्रूमैन - 8/31 (मैनचेस्टर, 1952)

वीनू मांकड़ - 8/55 (चेन्नई, 1952)

# टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

इयान बॉथम - 13/106 (मुंबई, 1980)

वीनू मांकड़ - 12/108 (चेन्नई, 1952)

# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट

भगवत चंद्रशेखर - 8

इयान बॉथम - 6

# एक मैच में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट

एलेक बेडसर - 2

चेतन शर्मा, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, सलीम दुर्रानी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वीनू मांकड़, अनिल कुंबले एवं अक्षर पटेल - 1

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

भगवत चंद्रशेखर - 35 विकेट, 5 मैच (1972)

फ्रेड ट्रूमैन - 29 विकेट, 4 मैच (1952)

*अन्य रिकॉर्ड

MS Dhoni
MS Dhoni

# सबसे ज्यादा मैच

सुनील गावस्कर - 38

जेम्स एंडरसन - 35

# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच

विराट कोहली - 18

एलिस्टेयर कुक - 14

# सबसे बड़ी साझेदारी

इयान बेल एवं केविन पीटरसन (350 रन, तीसरा विकेट, ओवल 2011)

गुंडप्पा विश्वनाथ एवं यशपाल शर्मा (316 रन, तीसरा विकेट, चेन्नई 1982)

# सबसे ज्यादा कैच

सुनील गावस्कर - 35 कैच, 38 मैच

एलिस्टेयर कुक - 38 कैच, 30 मैच

# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार

एमएस धोनी - 67 (63 कैच, 4 स्टंपिंग), 21 मैच

एलन नॉट - 54 (49 कैच, 5 स्टंपिंग), 16 मैच

Quick Links

App download animated image Get the free App now