भारतीय टीम की रोमांचक जीत को लेकर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़, खराब फील्डिंग को लेकर फूटा फैंस का गुस्सा

India v England - 3rd One Day International
India v England - 3rd One Day International

भारतीय टीम (Indian Team) ने इंग्लैंड (England Team) को पुणे में खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में 7 रनों से हराते हुए सीरीज को 2-1 से जीत लिया। इंग्लैंड के लिए सैम करन ने जबरदस्त पारी खेलते हुए लगभग जीत दिला ही दी थी, लेकिन अंत में भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को लक्ष्य से दूर रखा। सैम करन भले ही शतक से चूक गए, लेकिन उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवरों में 329 रन बनाए थे, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 322-9 का स्कोर ही बना पाई। भारत के लिए ऋषभ पंत (78) , शिखर धवन (67) और हार्दिक पांड्या (64) ने अर्धशतकीय पारी खेली। गेंद के साथ शार्दुल ठाकुर ने सबसे ज्यादा 4, भुवनेश्वर कुमार ने 3 और टी नटराजन ने एक विकेट लिया।

हालांकि भारतीय टीम ने जरूर इस मैच को जीता, लेकिन टीम की फील्डिंग काफी खराब रही। हार्दिक पांड्या ने मैच में 2, शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन ने एक-एक कैच छोड़ा। भारत की फील्डिंग और जीत को लेकर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं:

यह भी पढें: सैम करन की बेहतरीन पारी अंत में जाकर हुई बेकार, भारत ने इंग्लैंड को हराकर सीरीज 2-1 से जीती

Quick Links