इशांत शर्मा द्वारा इतिहास रचते हुए 300 टेस्ट विकेट लेने के बाद ट्विटर पर क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं

Photo: BCCI
Photo: BCCI

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने इंग्लैंड (England Team) के खिलाफ खेले जा रहे चेन्नई टेस्ट के चौथे दिन बड़ा कारनामा किया। इशांत शर्मा ने डेन लॉरेंस का विकेट लेते हुए टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए। इशांत शर्मा ने यह कारनामा अपने 98वें टेस्ट में किया है।

आपको बता दें कि इशांत शर्मा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले अनिल कुंबले, कपिल देव, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन और जहीर खान के बाद छठे गेंदबाज बने हैं और ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज।

इशांत शर्मा के इस बड़े कारनामे को लेकर ट्विटर पर क्रिकेट जगत की भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है। आइए नजर डालते हैं किसने क्या कहा:

(इशांत शर्मा भाई इस शानदार उपलब्धि के लिए आपको बधाई। आप एक शानदार कंपनी में आ गए हैं और यह आपकी मेहनत और जज्बे को दिखाता है।)

(शाबाश इशांत शर्मा, आप और भी ज्यादा विकेट लीजिए)

(भारतीय क्रिकेट के वर्कहॉर्स को 300 टेस्ट विकेट के लिए बधाई)

(इशांत शर्मा कभी हार नहीं माने, कभी शिकायत नहीं करते और न ही उनका जज्बा कम होता है। इशांत शर्मा भारत के सबसे अनसंग चैंपियन हैं और सभी को 300 विकेट के लिए उन्हें एपलॉड करना चाहिए। पूरे देश को अपने सोल्जर को सलाम करना चाहिए।)

(इशांत शर्मा आपको 300 टेस्ट विकेट लेने के लिए बधाई, आप टीम इंडिया के लिए साइलंट हीरो हैं)

(शानदार उपलब्धि के लिए इशांत शर्मा को बधाई और टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले वो तीसरे तेज गेंदबाज बने हैं। हमेशा ही आपको अपने एथिक्स और कमिटमेंट पर भरोसा दिखाना चाहिए, आप यह रिवॉर्ड बिल्कुल डिजर्व करते हैं।)

(300 टेस्ट विकेट के लिए इशांत शर्मा बधाई। ऐसा करने वाले सिर्फ तीसरे ही तेज गेंदबाज बने हैं।)

(इशांत शर्मा 300 टेस्ट विकेट के लिए बधाई।)

Quick Links

Edited by Narender
App download animated image Get the free App now