भारतीय टीम (Indian team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी और वह मैदान से बाहर चले गए थे। इसके बाद रोहित शर्मा ने कप्तानी करते हुए मैच में टीम को जीत दिलाई थी। विराट कोहली के चोट के बारे में अपडेट आया है जिससे चिंताएं कम हो सकती हैं। कोहली के बारे में यह अपडेट है कि उनकी चोट गहरी नहीं है और वह पांचवें टी20 मैच में भी खेलते हुए नजर आएँगे।
विराट कोहली ने कहा कि मैं एक गेंद के पीछे भागा और गोता लगाते हुए उसे रोक दिया, शायद में उस समय श्रेष्ठ स्थिति में नहीं था। मैं इसके बाद आउटफील्ड में चला गया। इससे पहले मैं अंदर ही फील्डिंग कर रहा था। तापमान जल्दी गिरने से आपका शरीर जकड़ जाता है। मैंने अपने ऊपरी क्वाड को बढ़ा दिया और इसे ज्यादा चोटिल नहीं करना चाहता था।
विराट कोहली ने कहा चिंता की बात नहीं है
भारतीय कप्तान ने कहा कि कुछ भी गंभीर नहीं है। मुझे कल के बाद ठीक होना चाहिए क्योंकि हमारे पास शाम को गेम है। इसलिए वापस मैदान से बाहर आने का स्मार्ट फैसला लिया गया क्योंकि वहां पांच छह बार और नहीं भागना था क्योंकि हमारे लिए एक अहम मैच चल रहा था।
विराट कोहली अंतिम चार ओवरों के लिए मैदान से बाहर चले गए थे और इस समय रोहित शर्मा बतौर कप्तान अपनी भूमिका निभाने लगे थे। उपकप्तान वही थे इसलिए उन्होंने अपने हाथ में चीजों को लेते हुए टीम के लिए बेहतर कार्य किया और भारत ने अंतिम ओवर में मैच जीत लिया। शार्दुल ठाकुर ने लगातार गेंदों पर बेन स्टोक्स और इयोन मॉर्गन को आउट करते हुए टीम इंडिया की झोली में इस मैच को डाल दिया। शनिवार को दोनों देशों के बीच होने वाला मैच निर्णायक होगा।