India vs Ireland 8th Match : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मुकाबला भारत और आयरलैंड के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया का ये टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला होगा और वो चाहेंगे कि जीत के साथ आगाज किया जाए। इस मुकाबले से पहले कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है लेकिन साथ ही में उनके मन में यह भी सवाल है कि आखिर इस मैच में किसे खेलने का मौका मिलेगा और किसे ड्रॉप किया जाएगा।टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अभी तक कई सारे मुकाबले खेले जा चुके हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी और यह मैच न्यूयॉर्क में खेला जायेगा। टीम इंडिया ने आखिरी बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था और इसके बाद से टीम को लगातार हार ही मिली है। यहां तक कि 2013 के बाद से भारतीय टीम एक भी आईसीसी का टाइटल नहीं जीत पाई है। हालांकि, इस बार टीम इंडिया का स्क्वाड काफी मजबूत नजर आ रहा है। टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण भी है, जिसकी वजह से रोहित की सेना को टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है।भारत और आयरलैंड के बीच मैच को लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएंवहीं भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबले से पूर्व कई तरह के मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। इस दौरान टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का भी मजाक उड़ा।यह 5 जून कब आएगा?इंडियन क्रिकेट फैंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए तैयार होते हुए।अब एक होने का समय आ गया है।आईपीएल फाइनल के बाद भारतीयों का कुछ इस तरह ट्रांजिशन हो रहा है।अब उस टीम को सपोर्ट करने का समय है जो मेरे मानसिक स्वास्थ्य को बिगाड़ देती है।टीम इंडिया के पहले मुकाबले से पूर्व टीम मीटिंग का सीन कुछ इस तरह है।अब किसी को बैक स्पैज्म होने वाला है। View this post on Instagram Instagram Postऐसा लगता है कि दो दिन पहले की ही बात है।इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का मजबूत मिडिल ऑर्डर।