IND vs NZ : भारतीय टीम में 3 नए खिलाड़ी शामिल, रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चौंकाने वाला फैसला लिया

रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कुछ अहम बातों का जिक्र किया
रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान कुछ अहम बातों का जिक्र किया

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज (IND vs NZ) का पहला मैच आज हैदराबाद में खेला जाना है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टॉस जीतकर रोहित ने कहा कि अच्छी पिच दिखती है, थोड़ी सूखी लग रही है। हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम रोशनी में गेंदबाजी करें और स्कोर का बचाव करें। हमने श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन यह अलग तरह की चुनौती है। हमारे लिए लय बनाए रखना महत्वपूर्ण है। टीम में जज्बा वास्तव में अच्छा है। वहीं रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे खेलने वाली टीम में तीन बदलावों की भी जानकारी दी। हार्दिक पांड्या, इशान किशन और शार्दुल ठाकुर को मौका मिला है।

वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करते। एक अच्छी सतह दिखती है। वे भारत में काफी अच्छे हैं। हमें पाकिस्तान सीरीज से कुछ अहम खिलाड़ियों की कमी खल रही है लेकिन यह अन्य खिलाड़ियों के लिए मौका है। हमें भारत आना और देश की पेशकश करने के लिए जो कुछ भी करना है उसका अनुभव करना पसंद है।

पहले वनडे के लिए भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वॉशिंटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), फिन एलेन, डेवन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिपली, ब्लेयर टिकनर, लॉकी फर्ग्यूसन।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now