IND vs NZ : वॉशिंगटन सुंदर की विस्फोटक पारी बेकार, पहले टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार 

India vs New Zealand, 1st T20I (Pic - BCCI)
India vs New Zealand, 1st T20I (Pic - BCCI)

रांची में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रनों से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज (IND vs NZ) में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 176/6 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम पूरे ओवर खेलकर 155/9 का ही स्कोर बना पाई।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए डेवन कॉनवे के साथ पारी की शुरुआत करने आये फिन एलेन ने काउंटर अटैक किया और अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। कीवी टीम ने चौथे ओवर में ही 40 का आंकड़ा पार कर लिया लेकिन 43 के स्कोर पर एलेन 35 रन बनाकर आउट हो गए। इसी ओवर में मार्क चैपमैन भी अपना खाता खोले बिना वॉशिंगटन सुंदर का दूसरा शिकार बने। कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। फिलिप्स 17 रन बनाकर 13वें ओवर में 103 के स्कोर पर आउट हुए। कॉनवे अपना अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और 18वें ओवर में आउट होने से पहले 35 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली। माइकल ब्रेसवेल 1 रन का ही योगदान दे पाए। कप्तान मिचेल सैंटनर ने 7 रन बनाये। हालाँकि, डैरिल मिचेल एक छोर से अटैक करते नजर आये। उन्होंने अंतिम ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ 26 रन बटोरते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और 30 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए। वहीं, अर्शदीप सिंह ने अपने चार ओवर के स्पेल में 51 रन खर्च करते हुए एक विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दूसरे ओवर में ही 10 के स्कोर अपना पहला विकेट गंवाया। ओपनर इशान किशन 4 रन बनाकर आउट हुए। 11 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी बिना कोई रन बनाये पवेलियन लौटे। वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म दिखाने वाले शुभमन गिल भी कुछ खास कर नहीं पाए और 7 रन बनाकर 15 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। यहाँ से सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला। सूर्यकुमार ने शुरुआत धीमी की लेकिन बाद में कुछ शानदार शॉट जड़े और 34 गेंदों में 47 रन बनाकर 12वें ओवर में 83 के स्कोर पर आउट हुए। कुछ देर बार हार्दिक पांड्या भी 21 रन बनाकर चलते बने और भारत को 89 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। दीपक हूडा बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 10 के निजी स्कोर पर स्टंप आउट हुए। कुछ और विकेट गिरे लेकिन एक छोर से वॉशिंगटन सुंदर ने काउंटर अटैक किया और भारतीय टीम को मुकाबले में बनाये रखा। अंतिम ओवर में सुंदर ने अपना पहला टी20 अर्धशतक पूरा किया लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद पर कैच आउट हुए और भारत की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। उन्होंने 28 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 50 रन बनाये। न्यूजीलैंड के लिए तीन गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।

Quick Links