IND vs NZ : भारतीय टीम की पहले फील्डिंग, पहले टी20 मुकाबले से पृथ्वी शॉ बाहर 

India vs New Zealand, 1st T20I (Pic - BCCI)
India vs New Zealand, 1st T20I (Pic - BCCI)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ) का पहला रांची में है। टॉस जीतकर जीतकर भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पहले गेंदबाजी चुनी है। उन्होंने कहा कि एक अच्छा ट्रैक लग रहा है। मैं अभी ओस देख सकता हूं। बस मैदान पर जाकर अच्छा क्रिकेट खेलना है। यह युवा टीम है। हम अच्छी क्रिकेट खेलने पर ध्यान देंगे। टी20 से पहले वनडे खेलने से पास करना आसान हो जाता है। इसके अलावा हार्दिक ने बताया कि आज युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, जितेश शर्मा और पृथ्वी शॉ नहीं खेल रहे हैं।

वहीं, मिचेल सैंटनर ने कहा कि हमें वनडे में चुनौती मिली। भारत के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेलने जैसा कोई अनुभव नहीं है। कुछ नए खिलाड़ियों के लिए यह एक चुनौती होगी। ओस के कारण पहले गेंदबाजी करना अच्छा होता। बोर्ड पर रन बनाना और फिर बचाव करना चुनौतीपूर्ण होगा। टॉम लाथम और निकोल्स चले गए हैं। चैपमैन और सोढ़ी खेल रहे हैं।

पहले टी20 मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत : इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

Captain @hardikpandya7 wins the toss and elects to bowl first in the 1st T20 against New Zealand.A look at our Playing XI for the game 👇👇Live - bit.ly/INDvNZ-2023-1S… #INDvNZ @mastercardindia https://t.co/fNd9v9FTZz

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment