जयपुर में खेले गए पहले टी20 (IND vs NZ) में भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 164/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। सूर्यकुमार यादव ने 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और भारत की तरफ से वेंकटेश अय्यर का डेब्यू हुआ। न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और डैरिल मिचेल खाता खोले बिना पहले ही ओवर में 1 के स्कोर पर आउट हो गए। यहां से मार्क चैपमैन ने मार्टिन गप्टिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रनों की जबरदस्त साझेदारी निभाई और 13वें ओवर में ही टीम को 100 के पार पहुंचाया।
मार्क चैपमैन ने 50 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन 14वें ओवर में 110 के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन ने उन्हें और ग्लेन फिल्प्स (0) को आउट करके टीम की वापसी करवाई। मार्टिन गप्टिल ने 42 गेंदों में 70 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 18वें ओवर में 150 तक पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में वह 150 के स्कोर पर आउट हो गए।
19वें ओवर में 153 के स्कोर पर टीम साइफर्ट भी सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी ओवर में 162 के स्कोर पर रचिन रविंद्र 7 रन बनाकर आउट हो गए। मिचेल सैंटनर 4 और टिम साउदी खाता खोले बिना नाबाद रहे। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और अश्विन ने दो-दो एवं दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत तेज हुई और 5 ओवर में ही 50 रन बन गए थे। हालाँकि छठे ओवर में 50 के ही स्कोर पर केएल राहुल 14 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव के साथ 59 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को 12वें ओवर में ही 100 के पार पहुंचा दिया। हालाँकि रोहित अर्धशतक से चूक गए और 14वें ओवर में 109 के स्कोर पर 36 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हो गए।
सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 40 गेंदों में 62 रनों की बेहतरीन पारी खेली। 17वें ओवर में 144 के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव आउट हुए। 19वें ओवर में 155 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर भी 8 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी ओवर में वेंकटेश अय्यर भी 160 के स्कोर पर 4 रन बनाकर आउट हो गए और भारत को पांचवां झटका लगा। ऋषभ पंत ने 17 गेंदों में 17 रन बनाये और दो गेंद शेष रहते टीम को चौका मारकर जीत दिला दी। अक्षर पटेल 1 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने दो और मिचेल सैंटनर, टिम साउदी एवं डैरिल मिचेल ने एक-एक विकेट लिया।
तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 19 और तीसरा मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा।