INDvNZ: चयनकर्ताओं ने केएल राहुल की जगह दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल करने की वजह बताई

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के लिए शिखर धवन के साथ दिनेश कार्तिक और शार्दुल ठाकुर की भारतीय टीम में वापसी हुई है। केएल राहुल, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल करने को लेकर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया," कार्तिक को लगातार रन बनाने के कारण टीम में जगह मिली है। केएल राहुल को बाहर करने की कोई ख़ास वजह नहीं है, लेकिन अजिंक्य रहाणे ने पिछले कुछ समय से ओपनर के तौर पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। राहुल इसकी जगह बोर्ड प्रेसिडेंट XI या कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी में खेल सकते हैं, क्योंकि अगर उन्हें भारत के अंतिम एकादश में मौका नहीं मिल रहा है, तो सिर्फ टीम में उन्हें रखकर कोई फायदा नहीं है। अब आगे हमें देखना है कि राहुल को किस नंबर पर बल्लेबाजी करवाया जा सकता है, लेकिन फिलहाल के लिए ये टीम सही है। मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक एक बेहतर विकल्प हैं।" दिनेश कार्तिक पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी और वेस्टइंडीज दौरे के लिए उन्हें टीम में जगह दी गई थी, लेकिन श्रीलंका दौरे के लिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एकदिवसीय सीरीज से वो बाहर रहे, लेकिन टी20 सीरीज के लिए टीम में उनकी वापसी हुई। दिनेश कार्तिक के अलावा श्रीलंका दौरे पर अपना एकदिवसीय डेब्यू करने वाले शार्दुल ठाकुर की भी टीम में वापसी हुई है। चयनकर्ताओं ने हैरान करते हुए मोहम्मद शमी और उमेश यादव को टीम से बाहर कर दिया है और साथ ही रविचन्द्रन अश्विन एवं रविन्द्र जडेजा को फिर से सीमित ओवरों के मैच के लिए टीम से अलग ही रखा गया। निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज से बाहर रहे शिखर धवन ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए टीम में वापसी की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी धवन ने हिस्सा लिया था।