न्यूज़ीलैंड टीम के ऑलराउंडर टॉड एस्टल भारत दौरे से हो सकते हैं बाहर

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज से पहले न्यूज़ीलैंड टीम को बड़ा झटका लगा है। कीवी टीम के ऑलराउंडर टॉड एस्टल चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। एस्टल को चोट बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ हुए पहले अभ्यास मैच के दौरान लगी। उनके चोटिल होने की खबर न्यूज़ीलैंड टीम के प्रवक्ता ने दी, उन्होंने कहा कि एस्टल की चोट को अच्छे से देखा गया है और यह चोट गंभीर नजर आ रही है। भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले मेहमान टीम का अभ्यास मैच बोर्ड अध्यक्ष एकादश के साथ मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में खेला गया। गेंदबाजी करने आये टॉड एस्टल ने मैच में केवल तीन ही गेंद डाली थी, उसी दौरान उनको कमर में खिंचाव महसूस हुआ और यह खिंचाव गंभीर नजर आया, उनके स्थान पर कीवी कप्तान केन विलियमसन बची हुई गेंदें डाली। भारत दौरे से बाहर हुए एस्टल के स्थान पर लेग स्पिनर इश सोढ़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है। टॉड एस्टल को न्यूज़ीलैंड टीम के लिए भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए चुना गया था। वह उन छह खिलाड़ियों में शामिल थे जिनका चयन न्यूज़ीलैंड 'ए' टीम में से किया गया। टॉड एस्टल ने न्यूज़ीलैंड के लिए केवल टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शिरकत की है। वह भारत 'ए' के खिलाफ शानदार लय में नजर आये। न्यूज़ीलैंड और बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बीच चल रहे अभ्यास मैच में मेहमान टीम को 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच अगला अभ्यास मैच 19 अक्टूबर को खेला जायेगा। इसके बाद भारतीय टीम के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज का आगाज़ 22 अक्टूबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम से होगा। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन होना है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now