भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स के समय भारत ने दूसरी पारी में 69/0 का स्कोर बना लिया था और बढ़त 332 रनों की हो चुकी है। भारत के पहले पारी के 325 के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 62 रनों पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने भारत की पहली पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रचा।
दूसरा दिन, पहला सत्र
मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने लंच तक 98 ओवर में 285/6 का स्कोर बना लिया था। दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए खराब रही और 72वें ओवर में एज़ाज़ पटेल ने लगातार दो गेंदों पर ऋद्धिमान साहा (27) और रविचंद्रन अश्विन (0) को 224 के स्कोर पर चलता किया।
हालाँकि यहाँ से मयंक अग्रवाल ने अक्षर पटेल के साथ टीम को संभाला और लंच तक दोनों ने सातवें विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी निभा ली थी। मयंक अग्रवाल 146 और अक्षर पटेल 32 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे दिन पहले सत्र में भारत ने 28 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाये।
दूसरा दिन, दूसरा सत्र
लंच के बाद 291 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल 150 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को 300 के पार पहुंचाया, लेकिन भारत ने अपने आखिरी तीन विकेट सिर्फ 9 रनों के अंदर गँवा दिए और स्कोर 316/7 से 325/10 हो गया। एजाज पटेल ने 119 रन देकर 10 विकेट लिए और टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड के जिम लेकर (10/53 vs ऑस्ट्रेलिया 1956) और अनिल कुंबले (10/74 vs पाकिस्तान, 1999) के बाद यह रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने। उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ से रिचर्ड हैडली (9/52) के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी तोड़ा।
हालाँकि पहली पारी में न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब हुई और दूसरा सत्र खत्म होने तक उनका स्कोर 16.4 ओवर में 38/6 था। टॉम लैथम 10, विल यंग 4, डैरिल मिचेल 8, रॉस टेलर 1, हेनरी निकोल्स 7 और रचिन रविंद्र 4 रन बनाकर आउट हुए।
दूसरा दिन, तीसरा सत्र
चाय के बाद न्यूजीलैंड की टीम 28.1 ओवर में सिर्फ 62 रनों पर ढेर हो गई और भारत को 263 रनों की विशाल बढ़त मिली। काइल जेमिसन ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाये, वहीं भारत की तरफ से अश्विन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा मोहमद सिराज ने तीन, अक्षर पटेल ने दो और जयंत यादव ने एक विकेट लिया। न्यूजीलैंड का 62 का स्कोर भारत के खिलाफ कुल मिलाकर और भारत में सबसे छोटा टेस्ट स्कोर है।
भारत ने कीवी टीम को फॉलोऑन नहीं दिया और दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरे। पहले विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा ने मयंक अग्रवाल ने 69 रनों की साझेदारी निभाई और दूसरे दिन टीम को एक भी झटका नहीं लगने दिया। स्टंप्स के समय स्कोर 21 ओवर में 69/0 था और मयंक अग्रवाल 38 एवं पुजारा 29 रन बनाकर नाबाद थे।