भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। स्टंप्स के समय कीवी टीम ने 140/5 का स्कोर बना लिया और मेहमान टीम अभी भी भारत के लक्ष्य से 400 रन दूर है। क्रीज़ पर निकोल्स 36 और रचिन रविंद्र 2 रन बनाकर नाबाद थे।
तीसरा दिन, पहला सत्र
मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन भारत 69/0 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। इस जोड़ी को 107 रन के स्कोर पर एजाज पटेल ने मयंक अग्रवाल को 62 रन के निजी स्कोर पर आउट कर तोड़ा। पुजारा भी अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन वह भी 47 रन बनाकर आउट हो गए। लंच तक भारतीय टीम ने कुल 46 ओवर में 142/2 का स्कोर बना लिया था। कीवी टीम के लिए एजाज पटेल ने ही दोनों विकेट हासिल किए। इस सत्र में 25 ओवर का खेल हुआ भारत ने दो विकेट खोकर 73 रन बनाये।
दूसरा सत्र
लंच के बाद 142/2 के स्कोर से आगे खेलते हुए शुभमन गिल और विराट कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। इस जोड़ी को रचिन रविंद्र ने तोड़ा और उन्होंने गिल (47) को अपना शिकार बनाया। श्रेयस अय्यर ने तेजी से रन बनाने की कोशिश की और इसी प्रयास में वह 14 रन बनाकर 211 के स्कोर पर आउट हो गए। विराट कोहली बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन 36 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। साहा भी 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि यहां से अक्षर पटेल (41*) ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और भारत की बढ़त को 500 के पार पहुंचाया। भारत ने 70 ओवर में 276/7 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी और पहली पारी की बढ़त के आधार पर कीवी टीम के खिलाफ 540 रन का लक्ष्य रखा। कीवी टीम के लिए एजाज ने 4 और रचिन ने 3 विकेट हासिल किए।
जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टॉम लैथम 6 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। चाय तक कीवी टीम का स्कोर 13/1 था। क्रीज़ पर विल यंग 7 रन बनाकर मौजूद थे। इस सत्र में 28 ओवर का खेल हुआ तथा 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बने।
तीसरा सत्र
चाय के बाद कीवी टीम के लिए विल यंग और डैरिल मिचेल ने दूसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े। इस साझेदारी का अंत विल यंग के आउट होने पर हुआ, जो 20 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद रॉस टेलर भी 6 रन बनाकर अश्विन का तीसरा शिकार बने। चौथे विकेट के लिए मिचेल और निकोल्स ने डटकर बल्लेबाजी का प्रयास किया और दोनों के बीच 73 रन की साझेदारी हुयी। 128 रन के स्कोर पर कीवी टीम का चौथा विकेट मिचेल के रूप में गिरा जो 60 रन बनाकर आउट हुए। टॉम ब्लंडेल बिना खाता खोले रन आउट होकर पवेलियन लौटे। दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 45 ओवर में 140/5 का स्कोर बना लिया था। निकोल्स 36 और रचिन 2 रन बनाकर नाबाद थे। न्यूजीलैंड को अभी भी जीत के लिए 400 रन की जरूरत है। तीसरे सत्र में 41 ओवर में कीवी टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाये।