लखनऊ में खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज (IND vs NZ) के दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी की। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 99/8 का स्कोर बनाया, जवाब में भारत ने एक गेंद शेष रहते 101/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन शुरूआती ओवरों में ही फैसला उनके खिलाफ नजर आने लगा। टीम के दोनों ओपनर फिन एलेन और डेवोन कॉनवे 11-11 रन बनाकर आउट हो गए। ग्लेन फिलिप्स भी कुछ खास नहीं कर पाए और 5 रन बनाकर 35 के स्कोर पर दीपक हूडा का शिकार बने। डैरिल मिचेल को 8 रन के निजी स्कोर पर कुलदीप यादव ने चलता किया। मार्क चैपमैन भी 21 गेंदों में 14 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए और न्यूजीलैंड ने 60 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवाया। माइकल ब्रेसवेल की पारी भी 14 रन से आगे नहीं बढ़ पाई। यहाँ से भारतीय गेंदबाजों ने पुछल्ले बल्लेबाजों को रन बनाने के ज्यादा मौके नहीं दिए और टीम चुनौतीपूर्ण स्कोर तक भी नहीं पहुँच पाई। मिचेल सैंटनर 20 और जेकब डफी 6 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सबसे पहले चौथे ओवर में शुभमन गिल का विकेट गंवाया। गिल 11 रन बनाकर 17 के स्कोर पर आउट हुए। इशान किशन भी संघर्ष करते नजर आये और उन्होंने 32 गेंदों में 19 रन बनाये। राहुल त्रिपाठी और वॉशिंगटन सुंदर क्रमशः 13 और 10 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से उपकप्तान सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पांड्या ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की और भारत को आखिरी ओवर में जीत दिला दी। सूर्यकुमार 26 और और हार्दिक पांड्या 15 रन बनाकर नाबाद रहे।