IND vs NZ : भारतीय टीम से प्रमुख खिलाड़ी बाहर, दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने जीता टॉस 

भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या और न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर
भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या और न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ) का दूसरा मुकाबला लखनऊ में खेला जाना है। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। सैंटनर ने कहा कि आंकड़े कहते हैं कि लक्ष्य का पीछा करना चुनौतीपूर्ण है। वनडे सीरीज कठिन रही, वापसी करके अच्छा लगा। बीच में विकेट लेना अहम है। न्यूजीलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं है।

टॉस हारकर हार्दिक पांड्या ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करने के बारे में सोच रहे थे। द्विपक्षीय सीरीज में इससे ज्यादा मुश्किल नहीं हो सकती। हम गलतियां करेंगे और हम उनसे सीखेंगे। हार्दिक ने टीम में बदलाव के बारे में जानकारी दी और बताया कि उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र चहल को शामिल किया है।

भारत ने सीरीज के पहले मुकाबले में हार का सामना किया था और आज उनसे सामने में सीरीज में जीवित बने रहने की चुनौती होगी। वहीं, न्यूजीलैंड का प्रयास जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम करने का होगा।

दूसरे टी20 मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत : इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जेकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर।

Quick Links