#2 एक पारी और 115 रन, हैदराबाद टेस्ट (2012)
न्यूजीलैंड की टीम जब 2012 में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत दौरे पर आयी तो सीरीज का पहला टेस्ट हैदराबाद में खेला गया था। एमएस धोनी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत के लिए पुजारा ने 159 रन की शानदार पारी खेली। वहीं विराट कोहली और एमएस धोनी ने अर्धशतक लगाए थे। इस तरह भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाये।
न्यूजीलैंड की पहली पारी भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने उलझी हुयी नजर आयी और रविचंद्रन अश्विन ने न्यूजीलैंड के 6 बल्लेबाजों का अपना शिकार बनाया। इस तरह न्यूजीलैंड की पहली पारी 159 रन पर ढेर हो गयी और उसे फॉलोऑन खेलना पड़ा।
फॉलोऑन खेलने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के लिए अश्विन की फिरकी एक बार फिर चुनौती साबित हुयी और दूसरी पारी में भी अश्विन ने न्यूजीलैंड के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 164 रन पर सिमट गयी। इस तरह भारत ने एक पारी और 115 रन से जीत दर्ज की।