#1 एक पारी और 198 रन, नागपुर टेस्ट (2010)
2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर खेली गयी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरूआती दो मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला था और सीरीज जीतने के लिए दोनों टीमों के लिए नागपुर टेस्ट बहुत अहम था। न्यूजीलैंड टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। हालाँकि उनके इस निर्णय को भारतीय गेंदबाजों ने गलत साबित किया और पूरी टीम 193 रन पर पहली पारी में ढेर हो गयी। इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में अपने बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर 566/8 का स्कोर बनाकर पारी घोषित कर दी।
अपनी दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी एक बार फिर लड़खड़ा गयी और टीम 175 रन पर ही ऑल आउट हो गयी। इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक पारी के आधार पर सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए मैच को एक पारी और 198 रन से जीत लिया।
Edited by Prashant Kumar