#2 पॉली उमरीगर (223), हैदराबाद टेस्ट 1955
1955 में न्यूजीलैंड भारत दौरे पर आयी थी तो उस दौरे पर भारत के खिलाफ उन्हें पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी थी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 से 24 नवंबर के बीच हैदराबाद में खेला गया था। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पॉली उमरीगर की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से 498 रन पर 4 विकेट खोकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। शुरुआती दो विकेट जल्दी गिरने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे उमरीगर ने डटकर बल्लेबाजी की और 503 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 223 रन की पारी खेली अपनी इस पारी में उन्होंने 26 चौके लगाए। इस तरह उमरीगर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।
#1 वीनू माकड़ (231) चेन्नई टेस्ट 1956
न्यूजीलैंड के खिलाफ 1955-56 खेली गई टेस्ट सीरीज का पांचवा मैच चेन्नई में खेला गया था। इस मैच में भारतीय कप्तान पॉली उमरीगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। उमरीगर के इस निर्णय को उनके दोनों ओपनर मीनू माकड़ और पंकज रॉय ने एक ऐतिहासिक साझेदारी कर पूरी तरह से सही साबित किया था। इस मैच में माकड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर बनाने का कारनामा भी किया था। माकड़ ने 525 मिनट तक बल्लेबाजी करते हुए 21 चौके लगाए और 231 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।