#2 सचिन तेंदुलकर (4)
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से अनगिनत रिकॉर्ड बनाने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम लगभग हर रिकॉर्ड लिस्ट में मौजूद है और ऐसा यहां भी है। सचिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। इस बल्लेबाज ने अपने करियर के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ कई बेहतरीन पारियां खेली हैं। इन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 मैचों में 4 शतक लगाए हैं। इस टीम के खिलाफ इनका बल्लेबाजी औसत 46.91 का है और इनके नाम 1595 रन दर्ज हैं।
#1 राहुल द्रविड़ (6)
भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने शानदार प्रदर्शन किया है और उनके नाम इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन तथा सर्वाधिक शतक भी दर्ज हैं। द्रविड़ ने 1998-2010 के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ 15 मैचों की 28 पारियों में 1659 रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक 6 शतक लगाए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ द्रविड़ की सबसे बेहतरीन पारी 2003 में अहमदाबाद टेस्ट के दौरान देखने को मिली थी। द्रविड़ ने उस पारी में दृढ़ता के साथ बल्लेबाजी की और 222 रन बनाये। यह उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट स्कोर है।