भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज (IND vs NZ) का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाना है। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। टॉस जीतकर लैथम ने कहा कि यह एक अच्छी सतह है और यह रोशनी में बेहतर हो जाएगी। हमने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है और हम यहां एक और अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। यह हाई स्कोरिंग मुकाबला होगा क्योंकि बाउंड्री छोटी है। न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है और हेनरी शिपली की जगह जेकब डफी आये हैं।वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करते, एक टीम के रूप में हम अच्छा खेलना चाहते हैं। यह खेलने के लिए शानदार मैदान है, हम जब भी यहां आते हैं, यह अच्छा स्कोर होता है। कुछ नए खिलाड़ियों को मौका देना महत्वपूर्ण है, जिनके पास कोई खेल नहीं है और देखें कि वे कैसे जाते हैं। भारतीय टीम ने अपने दो प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को आराम दिया है। इन दोनों की जगह युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक को मौका मिला है।तीसरे वनडे के लिए भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग XIभारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वॉशिंटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।न्यूजीलैंड : टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), फिन एलेन, डेवन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, जेकब डफी, ब्लेयर टिकनर, लॉकी फर्ग्यूसन।BCCI@BCCI Team Update Two changes in the side as Umran Malik & Yuzvendra Chahal are named in the eleven.Follow the match bit.ly/INDvNZ-2023-3R……#TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia644🚨 Team Update 🚨Two changes in the side as Umran Malik & Yuzvendra Chahal are named in the eleven.Follow the match ▶️ bit.ly/INDvNZ-2023-3R……#TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia https://t.co/ifXMk5NO4H