IND vs NZ : भारतीय टीम से दिग्गज खिलाड़ी बाहर, टॉस जीतकर तीसरे टी20 में हार्दिक पांड्या का चौंकाने वाला फैसला 

टॉस के दौरान हार्दिक पांड्या और मिचेल सैंटनर
टॉस के दौरान हार्दिक पांड्या और मिचेल सैंटनर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ) का तीसरा और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाना है। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। हार्दिक ने कहा कि वो बोर्ड पर रन लगाना चाहते हैं मैच को आगे ले जाना चाहते हैं। अच्छा विकेट लग रहा है। हम यहां आईपीएल फाइनल में खेले थे जहां दूसरी पारी में गेंद से मदद मिली है। पिछले दो मैचों में बल्लेबाजों के लिए कड़ा रवैया अपनाया लेकिन उन्होंने जो रवैया दिखाया उसका श्रेय उन्हें जाता है। एक इकाई के रूप में हम इसी के लिए प्रयास करते हैं, हम परीक्षण कराने जा रहे हैं लेकिन हम इससे सीखेंगे। भारतीय टीम में एक बदलाव है और युजवेंद्र चहल की जगह उमरान मलिक को शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करते। लखनऊ एक चुनौतीपूर्ण पिच थी, शायद 120 रन ही बना सकते थे। लेकिन हमें ढलना होगा। यहां खेलने का शानदार अनुभव है, यह मैं पहली बार खेल रहा हूँ। अब तक दोनों पिचें काफी अलग थीं, लेकिन आज हमें बड़ी बाउंड्री के अनुकूल होने के लिए लड़कों की जरूरत है। यह एक अच्छी चुनौती होनी चाहिए। न्यूजीलैंड ने जेकब डफी की जगह बेन लिस्टर को शामिल किया है।

तीसरे टी20 मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

भारत : इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हूडा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर, बेन लिस्टर।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar