IND vs NZ: पांचवे वनडे में भारतीय टीम की जीत के 5 प्रमुख कारण

Enter caption

#3 बीच के ओवरों में स्पिन गेंदबाज़ो का जलवा

Enter caption

तेज़ गेंदबाज़ो द्वारा प्रेशर बनाने के बाद अब बारी थी स्पिन गेंदबाजों की। इस मुकाबले में खेल रहे बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल और बाएं हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज़ केदार जाधव ने कुलदीप यादव की कमी को महसूस होने का एक भी मौका नहीं दिया। बीच के ओवरों में केन विलियम्सन और टॉम लैथम स्पिन के सामने स्ट्राइक बदलते रहे, लेकिन अच्छी लाइन और डॉट गेंद डालकर दोनों ही स्पिनर प्रेशर बनाने में कामयाब रहे और परिणाम स्वरुप दोनों ही गेंदबाज़ो को उनका विकेट मिला।

#2 हार्दिक पांड्या की पारी

शॉट खेलते हुए हार्दिक पंड्या 

हार्दिक पांड्या की 45 रन की अहम पारी मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। अम्बाती रायुडू के आउट होने के बाद जब हार्दिक पांड्या बल्लेबाज़ी करने आए, तो उनकी सोच एक दम साफ़ थी की स्पिनर को अटैक करेंगे । और जब न्यूज़ीलैंड के लेग-स्पिनर टॉड एस्टल अपना आखिरी ओवर डालने आए, तो पांड्या ने उनको लगातार तीन लम्बे छक्के जड़े।

Quick Links