#1 अम्बाती रायडू और विजय शंकर की पार्टनरशिप
पांचवें वनडे मुकाबले में भारतीय टॉप आर्डर फिर से न्यूज़ीलैंड गेंदबाज़ो की स्विंग से परेशान होता हुआ नज़र आया, जिसके चलते न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने अपने पहले ही स्पेल में 2 -2 विकेटें ली और भारत का स्कोर 18 रन पर 4 विकेट कर दिया। ऐसा लग रहे था की दर्शक चौथे वनडे में भारतीय टीम की बैटिंग का एक्शन रीप्ले देख रहे है, लेकिन अम्बाती रायुडू और विजय शंकर की साझेदारी इस रीप्ले में एक ट्विस्ट ले आई।
अम्बाती रायुडू ने चौथे वनडे जैसी गलती ना करते हुए पारी की शुरुवात में अपना टाइम लिया और विजय शंकर के साथ 133 गेंदों में 98 रन की साझेदारी की, जिसके चलते भारत अपना स्कोर 18-4 से 116 -5 तक पहुँचाने में कामयाब रहा। अंत में अच्छी बैटिंग कर रहे विजय शंकर को 45 रन के स्कोर पर आउट करके न्यूज़ीलैंड की टीम ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Get Cricket News In Hindi Here