भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच कानपुर में आज से पहला टेस्ट शुरू हुआ। पहले दिन भारत ने स्टंप्स के समय तक 258/4 का स्कोर बना लिया था। श्रेयस अय्यर ने डेब्यू टेस्ट में अर्धशतक लगाया और 75 रन बनाकर नाबाद थे, वहीं रविंद्र जडेजा 50 रन बनाकर नाबाद थे।
पहला सत्र
भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लंच के समय तक भारत ने 29 ओवर में 82/1 का स्कोर बना लिया था। शुभमन गिल 52 और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर नाबाद थे। भारतीय टीम को आठवें ओवर में पहला झटका लगा और 21 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल (13) को काइल जेमिसन ने चलता किया। हालाँकि इसके बाद शुभमन गिल ने पुजारा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और पहले सत्र में टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया।
दूसरा सत्र
लंच के तुरंत बाद शुभमन गिल 82 के ही स्कोर पर 52 रन बनाकर आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा (26) ने अजिंक्य रहाणे के साथ टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 106 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। अजिंक्य रहाणे भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 145 के स्कोर पर 35 रन बनाकर आउट हो गए।
चाय के समय तक भारत ने 56 ओवर में 154/4 का स्कोर बना लिया था। इस सत्र में भारत ने 27 ओवर में 72 रन बनाये और तीन विकेट गंवाए। श्रेयस अय्यर 17 और रविंद्र जडेजा 6 रन बनाकर नाबाद थे।
चाय के बाद श्रेयस अय्यर ने रविंद्र जडेजा के साथ 113 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और टीम को पहले 200 और फिर 250 के पार पहुंचाया। अय्यर ने पहले ही टेस्ट पारी में 94 गेंदों में अर्धशतक लगाया, वहीं रविंद्र जडेजा ने 99 गेंदों में अपना 17वां अर्धशतक पूरा किया। चाय के बाद भारत ने 28 ओवर में बिना विकेट गंवाए 104 रन बनाये और स्टंप्स के समय स्कोर 84 ओवर में 258/4 था। न्यूजीलैंड की तरफ से पहले दिन काइल जेमिसन ने तीन और टिम साउदी ने एक विकेट लिया।
भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने डेब्यू किया और 303वें भारतीय टेस्ट खिलाड़ी बने। न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र (282 वें खिलाड़ी) ने टेस्ट डेब्यू किया।
भारत की प्लेइंग XI
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, इशांत शर्मा
न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, विल यंग, रचिन रविंद्र, एज़ाज़ पटेल, काइल जेमिसन, विल सोमरविल, टिम साउदी