कानपुर टेस्ट (IND vs NZ) के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 296 रन पर समाप्त हुयी और भारत को 49 रन की बढ़त हासिल हुयी। जवाब में दूसरी पारी में भारत ने खेल समाप्त होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिए और टीम की कुल बढ़त 63 रन की हो गयी है। भारत के लिए क्रीज़ पर मयंक अग्रवाल 4 और चेतेश्वर 9 रन बनाकर मौजूद हैं।
पहला सत्र
कल के स्कोर 129/0 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड के लिए विल यंग और टॉम लैथम ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और शुरूआती एक घंटे में न्यूजीलैंड को कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी पूरी की। हालांकि इसके बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे विल यंग को रविचंद्रन अश्विन ने अपना शिकार बनाया और भारत को पहली सफलता दिलाई। यंग 214 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद केन विलियमसन और लैथम की जोड़ी अच्छे से बल्लेबाजी कर रही थी लेकिन लंच के पहले उमेश यादव ने विलियमसन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। विलियमसन 18 रन बनाकर आउट हुए।
लंच तक न्यूजीलैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए हैं।। क्रीज़ पर टॉम लैथम 239 गेंदों पर 82 रन बनाकर मौजूद हैं। इस सत्र में न्यूजीलैंड ने 28.3 ओवर खेले और 2 विकेट के नुकसान पर 68 रन जोड़े।
दूसरा सत्र
लंच के बाद टॉम लैथम का साथ देने आये रॉस टेलर स्पिनर्स के सामने परेशानी में दिखे और जल्द ही उन्हें अक्षर पटेल ने 11 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। अक्षर ने अगले ओवर में हेनरी निकोल्स (2) को अपना शिकार बनाया। इसके बाद सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे टॉम लैथम अपने शतक से चूक गए और उन्हें भी अक्षर पटेल ने आउट किया। लैथम 282 गेंदों पर 95 रन की पारी खेलकर आउट हुए। रचिन रविंद्र भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 241 के स्कोर पर 13 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने।
चाय के समय तक न्यूजीलैंड ने 118 ओवर में 249/6 का स्कोर बना लिया था। इस सत्र में कीवी टीम ने 32.3 ओवर में 52 रन बनाये और 4 विकेट गंवाए। टॉम ब्लंडेल 10 और काइल जेमिसन 2 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे।
तीसरा सत्र
चाय के बाद अक्षर पटेल ने ब्लंडेल (13) को 258 रन के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद टिम साउदी (5) भी अक्षर का इस पारी में पांचवां शिकार बने। काइल जेमिसन ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन वह भी 284 के स्कोर पर 23 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। कीवी टीम का आखिरी विकेट विल सोमरविल (6) के रूप में गिरा। इस तरह कीवी टीम की पहली पारी 142.3 ओवर में 296 रन पर सिमट गयी और भारत को 49 रन की बढ़त हासिल हुयी।
भारत की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही और शुभमन गिल 1 रन बनाकर जेमिसन का शिकार बने। आखिरी सत्र में 29.3 ओवर का खेल हुआ और 5 विकेट के नुकसान पर 61 रन बने। दिन का खेल समाप्त होने पर भारत का स्कोर 14/1 है और टीम की कुल बढ़त 63 रन की हो गयी है। भारत के लिए क्रीज़ पर मयंक अग्रवाल 4 और चेतेश्वर 9 रन बनाकर मौजूद हैं।