भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर टेस्ट ड्रॉ के रूप में समाप्त हुआ। आखिरी सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए भारत को जीत के करीब ला दिया था लेकिन एजाज पटेल और रचिन रविंद्र का साहसिक प्रयास तथा खराब रोशनी के कारण भारत को ड्रॉ के रूप में निराशा का सामना करना पड़ा। 284 रन के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाये थे।
पहला सत्र
न्यूजीलैंड के लिए कल के स्कोर 4/1 से आगे खेलते हुए टॉम लैथम और विल सोमरविल की जोड़ी ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और उन्हें कोई मौका नहीं दिया। इन दोनों की जोड़ी दूसरे विकेट के लिए 193 गेंदों में 76 रन जोड़कर मौजूद थी। इस सत्र में कीवी टीम ने 31 ओवर में बिना किसी नुकसान के 75 रन बनाए। लंच तक टीम का स्कोर 79/1 था तथा क्रीज़ पर लैथम 35 और सोमरविल 36 रन बनाकर मौजूद थे।
दूसरा सत्र
लंच के बाद पहली ही गेंद पर उमेश यादव ने सोमरविल को पवेलियन का रास्ता दिखाया। सोमविल 79 रन के स्कोर पर 36 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद लैथम का साथ देने आये केन विलियमसन ने संभलकर बल्लेबाजी की। इस बीच लैथम ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इस जोड़ी को अश्विन ने लैथम (52) को आउट कर तोड़ा और टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह (417 विकेट) को पीछे छोड़ा। कीवी टीम के लिए विलियमसन और टेलर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन चाय केपहले जडेजा ने 125 के स्कोर पर टेलर (2) को आउट कर भारत को दिन की तीसरी सफलता दिलाई। इस सत्र में 28.1 ओवर का खेल हुआ और कीवी टीम ने 3 विकेट खोकर 46 रन बनाए। चाय के समय विलियमसन 24 रन बनाकर मौजूद थे और न्यूजीलैंड का स्कोर 125/4 था।
अंतिम सत्र
चाय के बाद 125/4 के स्कोर से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम इस सत्र में लगातार विकेट गंवाती रही। अक्षर पटेल ने हेनरी निकोलस के 1 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। 128 रन के स्कोर पर केन विलियमसन भी 24 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने। टॉम ब्लंडेल भी 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जडेजा ने काइल जेमिसन (5) और टिम साउदी (4) को चलता किया। हालांकि इसके बाद रचिन रविंद्र और एजाज पटेल की जोड़ी ने डटकर भारतीय गेंदबाजों का सामना किया और दोनों ने 52 गेंदों का सामना किया और अपनी टीम के लिए मैच बचाया। खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाये थे। अंत में रचिन रविंद्र 91 गेंदों पर 18 तथा एजाज पटेल 23 गेंदों पर 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत के लिए दूसरी पारी रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए। वहीं अश्विन ने भी तीन सफलताएं हासिल की।