न्यूजीलैंड की महिला टीम ने वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी20 में भारत को 23 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवर में 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड की गेंदबाज ली ताहुहु को चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और मेजबानों ने सोफी डिवाइन के 62 (48 गेंद), कप्तान एमी सैटर्थवेट के 33 और विकेटकीपर केटी मार्टिन के धुआंधार 27* (14 गेंद) की बदौलत 20 ओवर में 159/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। सूजी बेट्स हालाँकि फ्लॉप रहीं और सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गईं। भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राधा यादव और अरुंधति रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में भारत को प्रिया पूनिया (4) के रूप में पहला झटका पहले ही ओवर में चार के स्कोर पर लगा, लेकिन इसके बाद स्मृति मंधाना (34 गेंद 58, 24 गेंदों में अर्धशतक, भारत की तरफ से सबसे तेज़) ने जेमिमा रॉड्रिग्स (33 गेंद 39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को जीत की तरफ अग्रसर कर दिया, लेकिन 12वें ओवर में 102 के स्कोर पर स्मृति के आउट होने भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा और यहाँ से पारी लड़खड़ा गई। भारतीय टीम एक 9 विकेट सिर्फ 34 रनों के अंदर गिर गए और टीम जीत से दूर रह गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी सिर्फ 17 रन ही बना सकीं। भारतीय टीम की आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाईं। न्यूजीलैंड की तरफ से ताहुहु ने तीन, ले कैस्परक और एमिलिया केर ने दो-दो और एमी सैटर्थवेट, रोज़मैरी मैर एवं सोफी डिवाइन ने एक-एक विकेट लिया।
दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 8 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
न्यूजीलैंड: 159/4
भारत: 136
Get Cricket News In Hindi Here