भारत vs न्यूजीलैंड टी-20 विश्व कप हेड टू हेड

Last Modified Oct 30, 2022 02:29 IST

टी20 विश्व कप के इतिहास में भारत और न्यू ज़ीलैण्ड तीन बार आमने-सामने आए हैं और तीनो बार भारत को मुह की खानी पड़ी है । 2007 में पहली बार दोनों टीमों का आमना-सामना दक्षिण अफ्रिका के जोहानेसबर्ग स्टेडियम में 26 सितम्बर 2007 में हुआ जिसमें न्यू ज़ीलैण्ड ने भारत को 10 रनों से हराया। न्यू ज़ीलैण्ड का दबदबा शुरू से ही भारतीय टीम पर रहा है जब भी आईसीसी इवेंट्स की बात आती है। 2021 में जब दोनों टीमें आमने-सामने थी तब न्यू ज़ीलैण्ड ने भारत को 8 विकेट से हराया था । लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाजी के सामने भारत की कमजोरी साफ़ देखने को मिली जब बौल्ट ने उस मैच में तीन विकेट झटक के भारत को बैकफूट पर ढकेल दिया था ।

भारत बनाम न्यू ज़ीलैण्ड हेड टू हेड टी20 विश्व कप रिकार्ड्स:

विजेतामार्जिनविपक्षीमैच तिथिस्टेडियम
न्यू ज़ीलैण्ड10 रनभारतटी20 विश्व कप 2007जोहानेसबर्ग, दक्षिण अफ्रिका
न्यू ज़ीलैण्ड47 रनभारतटी20 विश्व कप 2016नागपुर, भारत
न्यू ज़ीलैण्ड8 विकेटभारतटी20 विश्व कप 2021दुबई, दुबई

टी20 विश्व कप 2007:

2007 में टी 20 विश्व कप के पहले संस्करण में, न्यूजीलैंड एकमात्र टीम थी जिसने खिताब जीतने वाले अभियान में भारत को हराया था। टूर्नामेंट के ग्रुप ई मैच में कीवी टीम ने भारत के लिए 190 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत ने अपने लक्ष्य का जोरदार तरीके से पीछा करना शुरू किया लेकिन मैच के अंत में लक्ष्य से 10 रन पीछे रह गए। ब्रेंडन मैकुलम (45ऑफ 31),क्रेग मैकमिलन(44 ऑफ 23) और जैकब ओरम(35 ऑफ 15) की धमाकेदार पारी ने न्यू ज़ीलैण्ड को एक शानदार लक्ष्य दिया। हरभजन सिंह और आर पी सिंह को छोड़कर कोई भी भारतीय गेंदबाज लय में नजर नहीं आया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही, दोनों ही सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (33 में 51) और वीरेंद्र सहवाग (17 में 40) ने 76 रनों की ओपनिंग साझेदारी करते हुए एक ठोश शुरुआत भारत को दी। उसके बाद धोनी को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने 20 से अधिक रन नहीं बना पाए और यही कारण था की भारत यह मैच 10 रनों से हार गया।

इस मैच की हाइलाइट्स आप यहाँ देख सकते हैं:

टी20 विश्व कप 2016:

विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी टी20 विश्व कप 2016 के शुरुआती मैच में मेजबान को 47 रन से हराने के लिए, न्यूजीलैंड ने एक धीमी पिच पर 126 के एक छोटे से टोटल का बचाव किया।केन विलियमसन के टॉस जीतने के बाद, गुप्टिल ने आर अश्विन की पहली गेंद को सीधे सीमा पर भेजकर पारी की शानदार शुरुआत की। लेकिन अगले ही गेंद में आश्विन ने गुप्तिल को लेग बिफोर आउट कर के वापस पवेलियन भेज दिया। न्यू ज़ीलैण्ड की बैटिंग काफी साधारण रही और वे कोरी एंडरसन के (34 ऑफ 42 ) और ल्युक रांकी के (21 ऑफ 11) की मदद से जैसे तैसे 126 के स्कोर तक पहुंचे।

एक सामान्य से स्कोर का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी ख़राब रही और पहले 5 ओवेरों में ही भारतीय टीम ने अपने पांच बल्लेबाज मात्र 39 रन पर गंवा दिए। विरत कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा नहीं छुआ। धीमी पीच का खूब फायदा उठाते हुए न्यू ज़ीलैण्ड के तीनो स्पिंनरों ने खूब फायदा उठाया और पूरी भारतीय टीम को मात्र 79 रनों पर आल आउट कर दिया। 47 रनों से भारत को हार का सामना करना पडा।

इस मैच की हाइलाइट्स आप यहाँ देख सकते हैं:

टी20 विश्व कप 2021:

दुबई में खेले गए सुपर-12 चरण के मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हरा दिया. भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 110 रन ही बना सकी, जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 14.3 ओवर में 2 विकेट खोकर इस मुकाम को हासिल किया।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। रोहित शर्मा की जगह ईशान किशन ने केएल राहुल को ओपनिंग की। भारत की शुरुआत धीमी रही और कुल 40 रन पर तीन विकेट खो दिए। विराट कोहली भी 9 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट के हाथों लपके गए और कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। एडम मिल्ने की गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (12) को बोल्ड करते ही टीम का स्कोर 5 विकेट पर 70 रन हो गया।जैसे-तैसे भारत ने अपने निर्धारित 20 ओवेरों में 110 रन का लक्ष्य बोर्ड पर रखा जिसका चेस न्यू ज़ीलैण्ड ने बड़े आसानी से किया।

111 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम को पहला झटका 24 रन के टीम स्कोर पर लगा. मार्टिन गप्टिल (20) को जसप्रीत बुमराह ने पारी के चौथे ओवर में शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया. फिर केन विलियमसन और डेरिल मिशेल ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े. मिशेल बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में केएल राहुल को कैच थमा बैठे. उन्होंने 35 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े. विलियमसन ने 31 गेंदों पर 33 रन की अपनी नाबाद पारी में 3 चौके लगाए. मार्टिन गप्टिल ने 17 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 20 रन बनाए.

इस मैच की हाइलाइट्स आप यहाँ देख सकते हैं:

Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications