T20 World Cup से पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच हुआ रद्द, दोनों टीम की तैयारियों को लगा झटका

बारिश की वजह से मुकाबला संभव नहीं हो पाया (Photo - BCCI)
बारिश की वजह से मुकाबला संभव नहीं हो पाया (Photo - BCCI)

2022 T20 World Cup की शुरुआत से पहले सुपर 12 में शामिल भारत और न्यूजीलैंड को आपस में अपना अंतिम वार्म-अप मुकाबला खेलना था। इस मुकाबले में दोनों हीं टीमों को अपनी तैयारियों का आंकलन करने का अंतिम मौका था लेकिन बारिश की वजह से टॉस तक संभव नहीं हो पाया और मैच को रद्द कर दिया गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिस्बेन में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होना था लेकिन लगातार बारिश ही होती रही और खेल के शुरू होने की संभावना न देखते हुए, मैच को रद्द कर दिया गया। अब दोनों टीमें अपने-अपने ग्रुप में सीधे टूर्नामेंट में खेलती नजर आएँगी।

मुकाबले में बारिश के खलल की संभावना पहले ही थी लेकिन ऐसा नहीं सोचा गया था कि एक भी गेंद का खेल संभव नहीं हो पायेगा। BCCI ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से बारिश होने की जानकारी दी और पांच-पांच ओवरों के लिए कट ऑफ टाइम भारतीय समयानुसार 4.16 PM बताया था।

It's raining here at The Gabba currently. Cut off time for a 5 over-a-side game is 8.46 PM (4.16 PM IST)#INDvNZ https://t.co/o2Aa56nSoN

हालाँकि, बारिश लगातार जारी रही और आधे घंटे बाद ही बीसीसीआई ने मैच के रद्द होने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा,

गाबा में लगातार बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया है।
Match at The Gabba has been called off due to persistent rains. https://t.co/pWSOSNBWz1

बता दें कि भारतीय टीम ने अपने पहले वार्म-अप मुकाबले में गत टी20 वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया था। वहीं न्यूजीलैंड को बुरी तरह दक्षिण अफ्रीका से हार मिली थी। टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रन भी नहीं बना पाई थी।

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश का मैच भी हुआ रद्द

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को भी आपस में वार्म-अप मुकाबला ब्रिस्बेन में खेलना था लेकिन इस मैच में भी बारिश का साया रहा और मुकाबले को टॉस के बगैर ही रद्द घोषित कर दिया गया। दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले वार्म-अप में न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराया था, वहीं बांग्लादेश को अफगानिस्तान के खिलाफ करारी हार मिली थी।

टी20 वर्ल्ड कप के मुख्य मुकाबले में 22 अक्टूबर से शुरू होंगे। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड खेला जायेगा और दूसरा इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
2 comments