रोहित शर्मा के नाम चौंकाने वाले रिकॉर्ड, भारत-न्यूजीलैंड T20 आंकड़े 

Rohit Sharma - IND vs NZ T20I Record
Rohit Sharma - IND vs NZ T20I Record

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 27 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच अभी तक 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गये हैं, जिसमें भारत ने 12 और न्यूजीलैंड ने 9 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई भी हुआ है, जिसमें सुपर ओवर नहीं खेला जा सका था।

दोनों टीमों के बीच पहला मैच 16 सितम्बर 2007 को वर्ल्ड टी20 में खेला गया था और उस मैच में न्यूजीलैंड ने 10 रनों से जीत हासिल की थी। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच नवंबर 2022 में सीरीज खेली गई थी, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 1-0 (3 मैच) से हराया था।

अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुई टी20 मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:

India v New Zealand T20I
India v New Zealand T20I

# पारी में सबसे बड़ा स्कोर

भारत - 208/6, हैमिल्टन 2019

न्यूजीलैंड - 219/6, वेलिंग्टन 2019

# पारी में सबसे कम स्कोर

भारत - 79, नागपुर 2016

न्यूजीलैंड - 111, कोलकाता 2021

# सबसे बड़ी जीत

भारत - 73 रन, कोलकाता 2021, न्यूजीलैंड - 80 रन, वेलिंग्टन 2019

भारत - 7 विकेट, ऑकलैंड 2019 एवं 2020 और रांची 2021, न्यूजीलैंड - 8 विकेट, दुबई 2021

# सबसे छोटी जीत

भारत - 6 रन, तिरुवनंतपुरम 2017, न्यूजीलैंड - 1 रन, चेन्नई 2012

भारत - 5 विकेट, जयपुर 2021, न्यूजीलैंड - 5 विकेट, वेलिंगटन 2009

*बल्लेबाजी रिकॉर्ड

कॉलिन मुनरो - भारत के खिलाफ शतक का रिकॉर्ड
कॉलिन मुनरो - भारत के खिलाफ शतक का रिकॉर्ड

# सबसे ज्यादा रन

रोहित शर्मा - 511 रन, 17 मैच

कॉलिन मुनरो - 426 रन, 12 मैच

# पारी में सर्वाधिक स्कोर

सूर्यकुमार यादव - 111*, माउंट मौंगानुई 2022

कॉलिन मुनरो - 109*, राजकोट 2017

# सबसे ज्यादा अर्धशतक

रोहित शर्मा - 6

कॉलिन मुनरो - 4 (3 अर्धशतक + 1 शतक)

# सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा - 27

कॉलिन मुनरो - 24

# एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

सूर्यकुमार यादव - 7, माउंट मौंगानुई 2022

कॉलिन मुनरो - 7, राजकोट 2017

# सबसे ज्यादा 0 बनाने वाले बल्लेबाज

वॉशिंगटन सुंदर - 2

ग्लेन फिलिप्स, टॉम ब्रूस, जेम्स नीशम एवं कॉलिन डी ग्रैंडहोम - 2

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

केएल राहुल - 224 रन, 5 मैच, 2020

कॉलिन मुनरो - 178 रन, 5 मैच, 2020

*गेंदबाजी रिकॉर्ड

ईश सोढ़ी के नाम भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट
ईश सोढ़ी के नाम भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट

# सबसे ज्यादा विकेट

जसप्रीत बुमराह - 12 विकेट, 10 मैच

ईश सोढ़ी - 22 विकेट, 17 मैच

# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

दीपक हूडा - 4/10, माउंट मौंगानुई 2022

मिचेल सैंटनर - 4/11, नागपुर 2016

# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट

मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह एवं दीपक हूडा - 1

डेनियल विटोरी, ट्रेंट बोल्ट एवं मिचेल सैंटनर - 1

# एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज

क्रुणाल पांड्या: 4-0-54-0, हैमिल्टन 2019

हामिश बेनेट: 4-0-54-3, हैमिल्टन 2020

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

शार्दुल ठाकुर - 8 विकेट, 5 मैच, 2020

ट्रेंट बोल्ट - 6 विकेट, 3 मैच, 2017

*अन्य रिकॉर्ड

एमएस धोनी
एमएस धोनी

# सबसे ज्यादा मैच

रोहित शर्मा - 17

मिचेल सैंटनर - 18

# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच

विराट कोहली - 8

केन विलियमसन - 12

# सबसे बड़ी साझेदारी

रोहित शर्मा एवं शिखर धवन - 158 रन, पहला विकेट, दिल्ली 2017

मार्क चैपमैन एवं मार्टिन गप्टिल - 109 रन, दूसरा विकेट, जयपुर 2021

# सबसे ज्यादा कैच

रोहित शर्मा - 8 कैच, 17 मैच

टिम साउदी - 13 कैच, 17 मैच

# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार

एमएस धोनी - 9 (6 कैच एवं 3 स्टंपिंग), 11 मैच

टिम साइफर्ट - 8 (7 कैच एवं 1 स्टंपिंग), 11 मैच

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़