भारत और न्यूजीलैंड के बीच 24 जनवरी से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाने वाली है। अक्टूबर-नवंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले गये हैं, जिसमें भारत ने 3 और न्यूजीलैंड ने 8 मैच जीते हैं।
दोनों टीमों के बीच पहला मैच 16 सितम्बर 2007 को वर्ल्ड टी20 में खेला गया था और उस मैच में न्यूजीलैंड ने 10 रनों से जीत हासिल की थी। 2019 में भारत के न्यूजीलैंड दौरे पर टी20 सीरीज में दोनों टीमों के बीच आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला गया था, जिसमें कीवी टीम को 4 रनों से जीत मिली थी और उन्होंने 2-1 से सीरीज पर कब्ज़ा किया था।
अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुई टी20 मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:
# पारी में सबसे बड़ा स्कोर
भारत - 208/6, हैमिल्टन 2019
न्यूजीलैंड - 219/6, वेलिंग्टन 2019
# पारी में सबसे कम स्कोर
भारत - 79, नागपुर 2016
न्यूजीलैंड - 126/7, नागपुर 2016
# सबसे बड़ी जीत
भारत - 53 रन, दिल्ली 2017, न्यूजीलैंड - 80 रन, वेलिंग्टन 2019
भारत - 7 विकेट, ऑकलैंड 2019, न्यूजीलैंड - 7 विकेट, क्राइस्टचर्च 2009
# सबसे छोटी जीत
भारत - 6 रन, तिरुवनंतपुरम 2017, न्यूजीलैंड - 1 रन, चेन्नई 2012
भारत - 7 विकेट, ऑकलैंड 2019, न्यूजीलैंड - 5 विकेट, वेलिंगटन 2009