भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट के प्रमुख रिकॉर्ड, राहुल द्रविड़ का चौंकाने वाला आंकड़ा 

India v New Zealand Test Records
India v New Zealand Test Records

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है और यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक 60 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 21 और न्यूजीलैंड ने 13 मैचों में जीत दर्ज़ की है, वहीं 26 मैच ड्रॉ हुए हैं। इन 60 में से 34 मैच भारत में खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 16 और न्यूजीलैंड ने सिर्फ 2 मैच जीते हैं एवं 16 मैच ड्रॉ हुए हैं। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ भारत में आखिरी बार 1988 में जीत हासिल की थी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 19 से 24 नवंबर (1955) तक हैदराबाद में खेला गया था और वह मुकाबला ड्रॉ हुआ था। दोनों टीमों के बीच आखिरी टेस्ट 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला गया था जिसमें न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी।

अब आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए टेस्ट मैचों के प्रमुख आंकड़ों पर:

India v New Zealand - ICC World Test Championship Final
India v New Zealand - ICC World Test Championship Final

# पारी में सबसे बड़ा स्कोर

भारत - 583/7 (अहमदाबाद, 1999)

न्यूजीलैंड - 680/8 (वेलिंग्टन, 2014)

# पारी में सबसे कम स्कोर

भारत - 81 (वेलिंग्टन, 1976)

न्यूजीलैंड - 94 (हैमिल्टन, 2002)

# सबसे बड़ी जीत

भारत

पारी एवं 198 रन (नागपुर, 2010)

321 रन (इंदौर, 2016)

10 विकेट (हैदराबाद, 1988 एवं हैमिल्टन, 2009)

न्यूजीलैंड

पारी एवं 33 रन (वेलिंग्टन, 1976)

167 रन (नागपुर, 1969)

10 विकेट (क्राइस्टचर्च 1990 एवं वेलिंग्टन, 2002 और 2020)

# सबसे छोटी जीत

भारत

60 रन (मुंबई,1969)

5 विकेट (ड्यूनेडिन, 1967 एवं बैंगलोर, 2012)

न्यूजीलैंड

40 रन (ऑकलैंड, 2014)

4 विकेट (वेलिंग्टन, 1998 एवं हैमिल्टन, 2002)

बल्लेबाजी रिकॉर्ड

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

# सबसे ज्यादा रन

राहुल द्रविड़ (1659 रन, 15 मैच)

ब्रेंडन मैकलम (1224 रन, 10 मैच)

# पारी में सर्वाधिक स्कोर

वीनू मांकड़ - 231 (चेन्नई, 1956)

ब्रेंडन मैकलम - 302* (वेलिंग्टन, 2014)

# सबसे ज्यादा शतक

राहुल द्रविड़ - 6 शतक

ब्रेंडन मैकलम - 4 शतक

# सबसे ज्यादा अर्धशतक

सचिन तेंदुलकर - 8

बेवन कोंगडन - 9

# सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले बल्लेबाज

ज़हीर खान - 5

पॉल वाइजमैन - 4

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन

वीनू मांकड़ - 526 रन, 4 मैच (1955-56)

बर्ट सर्टक्लिफ - 611 रन, 5 मैच (1955-56)

गेंदबाजी रिकॉर्ड

रिचर्ड हैडली
रिचर्ड हैडली

# सबसे ज्यादा विकेट

बिशन सिंह बेदी - 57 विकेट, 12 मैच

रिचर्ड हैडली - 65 विकेट, 14 मैच

# पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

एस वेंकटराघवन - 8/72 (दिल्ली, 1965)

रिचर्ड हैडली - 7/23 (वेलिंग्टन, 1976)

# टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

रविचंद्रन अश्विन - 13/140 (इंदौर, 2016)

रिचर्ड हैडली - 11/58 (वेलिंग्टन, 1976)

# एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट

रविचंद्रन अश्विन - 6

रिचर्ड हैडली - 4

# एक मैच में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट

रविचंद्रन अश्विन - 3

रिचर्ड हैडली - 2

# एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट

सुभाष गुप्ते - 34 विकेट, 5 मैच (1955-56)

रिचर्ड हैडली - 18 विकेट, 3 मैच (1988)

अन्य रिकॉर्ड

वीनू मांकड़ -पंकज रॉय
वीनू मांकड़ -पंकज रॉय

# सबसे ज्यादा मैच

सचिन तेंदुलकर - 24

डेनियल विटोरी एवं रॉस टेलर - 15

# कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच

मंसूर अली खान पटौदी - 11

स्टीफन फ्लेमिंग - 9

# सबसे बड़ी साझेदारी

वीनू मांकड़ -पंकज रॉय (413 रन, पहला विकेट, चेन्नई 1956)

ब्रेंडन मैकलम - बीजे वॉटलिंग (352 रन, छठा विकेट, वेलिंग्टन 2014)

# सबसे ज्यादा कैच

राहुल द्रविड़ - 17 कैच, 15 मैच

रॉस टेलर - 21 कैच, 15 मैच

# विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शिकार

महेंद्र सिंह धोनी - 33 शिकार, 9 मैच (28 कैच, 5 स्टंप)

बीजे वॉटलिंग - 37 शिकार, 9 मैच (37 कैच, 0 स्टंप)

Quick Links

Edited by Prashant