वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 2 विकेट पर 101 रन बनाए। केन विलियमसन 12 और रॉस टेलर बिना खाता खोले क्रीज पर हैं। पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड भारत से अब भी 116 रन पीछे है।
पहला सेशन
साउथैम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के तीसरे दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। काइल जैमिसन ने अच्छी गेंदबाजी की और विराट कोहली को 44 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। ऋषभ पन्त भी क्रीज पर नहीं टिके और जैमिसन की गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे ने अच्छी तकनीक दर्शाई और वह टिककर खेल रहे थे लेकिन नील वैगनर की एक शॉर्ट गेंद पर वह आधा पुल खेलकर कैच आउट हो गए। रहाणे 49 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे।
रविचंद्रन अश्विन ने कुछ आकर्षक शॉट जड़े और आक्रामक रुख दिखाया। उन्होंने 22 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचाया। टिम साउदी ने अश्विन को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
दूसरा सेशन
लंच के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आई भारतीय टीम की पारी ज्यादा देर तक नहीं चली और टीम 217 रन बनाकर पहली पारी में आउट हो गई। काइल जैमिसन ने 31 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर को भी 2-2 विकेट मिले। जवाब में खेलते हुए कीवी बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत करते हुए दूसरे सेशन में बिना विकेट गंवाए 36 रन बनाए।
तीसरा सेशन
अंतिम सेशन में टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे ने धीमी गति से बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर आगे बढ़ाया। ऐसा लग रहा था कि दोनों टिके रहेंगे, तभी रविचंद्रन अश्विन ने लैथम को 30 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। इस समय कुल स्कोर 70 रन था। इसके बाद डेवोन कॉनवे और विलियमसन टिके रहे। कॉनवे ने इस दौरान अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इस बीच कप्तान कोहली इशांत शर्मा को गेंदबाजी पर लाए और उन्होंने कॉनवे को 54 रन के निजी योग पर पवेलियन भेज दिया। इस समय 2 विकेट पर 101 रन कीवी टीम का स्कोर था और खराब लाईट के कारण खेल रोक दिया गया। यहाँ se दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया।