WTC Final का चौथा दिन चढ़ा बारिश की भेंट, दिन का खेल हुआ रद्द

India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 4
India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 4

भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच का चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया। दिन भर होती बारिश और गीले मैदान को देखते हुए खेल शुरू होना संभव नहीं था। ऐसे में अम्पायरों ने स्थिति को देखने के बाद दिन का खेल रद्द करने का ऐलान कर दिया। चौथे दिन एक भी गेंद का खेल संभव नहीं हो पाया।

दिन की शुरुआत में तेज बारिश के कारण खेल देरी से शुरू करने का इन्तजार किया गया। इसके बाद लंच के समय तक यही चलता रहा। इस बीच बारिश पूरी तरह से बंद हुई लेकिन मैदान गीला था जिसे सूखाना एक बड़ी चुनौती थी। अम्पायरों ने कुछ मौकों पर मैदान का निरीक्षण किया लेकिन इसे खेलने के लायक नहीं पाया। अंत में दिन का खेल रद्द करने का ऐलान कर दिया गया। पिच और मैदान पर लगे कवर्स नहीं हटाए गए।

दो दिन का खेल बाकी

अब तक के चार दिनों के खेल में दो दिनों का खेल बिना गेंद डाले रद्द हुआ है। इसके अलावा दो दिनों का खेल सम्भव हुआ, जिसमें खराब लाईट के कारण कई बार खेल को रोकना पड़ा। भारतीय टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन की खेल समाप्ति तक 2 विकेट पर 101 रन का स्कोर खड़ा किया। कीवी टीम अब भी भारतीय टीम से 116 रन पीछे है।

मुकाबले में अब रिजर्व डे सहित कुल 2 दिनों का खेल बचा हुआ है। ऐसे में कहा जा सकता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। 2 दिनों के खेल में कुल तीन पारियां दोनों टीमों को खेलनी है। यह मुश्किल नजर आ रहा है। खराब लाईट की आशंका भी बनी रहेगी। बारिश का पूर्वानुमान नहीं है। पहले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मैच में इस तरह बारिश के खलल से फैन्स भी निराश हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma