भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में बारिश करेगी मजा किरकिरा? जानें 23 फरवरी को कैसा है दुबई के मौसम का हाल 

भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा

IND vs PAK Dubai Weather: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है, जिसे लेकर तमाम क्रिकेट फैंस बेहद उत्सुक हैं। ये महामुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाना है। मेगा इवेंट में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है। मेन इन ब्लू ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी थी। इस वजह से टीम के हौसले पूरी तरह बुलंद हैं। वहीं, पाकिस्तान की बात करें, तो उसे अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 60 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

Ad

इसी वजह से मोहम्मद रिजवान की टीम के लिए ये मैच 'करो या मरो' वाला होगा। भारत के खिलाफ मैच में भी अगर उसे हार मिलती है, तो चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान का सफर लगभग खत्म हो जाएगा। फिर कोई चमत्कार ही उसे अगले राउंड में पहुंचा सकता है। इस बड़े मुकाबले से पहले फैंस के लिए ये जानना काफी जरूरी है कि मैच के दौरान मौसम कैसा रहना वाला है।

Ad

भारत-पाकिस्तान से पहले जानें 23 फरवरी को कैसा है दुबई के मौसम का हाल

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। 23 फरवरी को दुबई के मौसम की बात की जाए, तो बिल्कुल साफ रहने की उम्मीद है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं, उस दिन अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा और पूरे मैच के दौरान धूप के खिले रहने के चांस हैं, जिससे मौसम गर्म रहेगा। इस तरह फैंस बिना किसी रुकावट के पूरा मैच देख पाएंगे।

पाकिस्तान से पिछली हार का बदला लेना चाहेगी टीम इंडिया

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें आखिरी बार 2017 में भिड़ीं थी। पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में भारत को 180 रन से मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था और लाखों भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया था। अब 23 फरवरी को भारत के पास पाकिस्तान को हराकर पिछली हार का बदला लेना का बेहतरीन मौका है। टीम इंडिया अगर पाकिस्तान को हराने में सफल रहती है, तो इससे मोहम्मद रिजवान एन्ड कंपनी का लगातार दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के टाइटल को जीतने का सपना चकनाचूर हो सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications