India vs Pakistan match in ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच शबाब पर है। 19 फरवरी से शुरू हुए इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा महामुकाबला सुपर संडे को भारत और पाकिस्तान के बीच देखने को मिला। वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी आर्च राइवल के बीच खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने एक बार फिर से पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर अपने दबदबे को कायम रखा।
भारत-पाकिस्तान मैच में JioHotstar ने बनाया ऐतिहासिक व्यूअरशिप का रिकॉर्ड
एक तरफ भारतीय टीम ने एक बार फिर से पाकिस्तान को पस्त कर रिकॉर्ड पर अपनी पकड़ बनाए रखी तो वहीं दूसरी तरफ इस ब्लॉकबस्टर मैच को देश-विदेश में लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म JioHotstar पर रिकॉर्डतोड़ दर्शकों ने मजा लिया और एक बहुत ही खास रिकॉर्ड को अंजाम तक पहुंचाया। इंडो-पाक के बीच हुई इस जंग का JioHotstar पर कुल रिकॉर्ड 60.2 करोड़ दर्शकों ने मजा लिया।
हाल ही में डिज्नी हॉटस्टार और जियो सिनेमा के मर्ज होने के बाद बने JioHotstar ने पहली बार ही बड़ा कमाल कर दिखाया। इस प्लेटफॉर्म पर भारत-पाकिस्तान के मैच को देखने वाले कुल दर्शकों की संख्या 60.2 करोड़ दर्ज हुए। इतिहास में पहली बार है जब लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दर्शकों की संख्या ने इतने बड़े आंकड़े को छुआ है।
भारत-पाक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग में टूटा व्यूअरशिप का रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के दुबई में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया टॉस हारने के बाद गेंदबाजी करने उतरी। जहां जब भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पहला ओवर डाल रहे थे। उस वक्त ये संख्या 6.8 करोड़ दर्ज की गई। इसके बाद दर्शकों की संख्या में इजाफा होता रहा। कभी ऊपर कभी नीचे इस तरह से चलता रहा। पाकिस्तान की पारी खत्म होने तक ये संख्या 32.2 करोड़ तक पहुंच गई। इसके बाद काफी समय तक ये आंकड़ा 36.2 करोड़ तक स्थिर रहा।
बाद में, जैसे-जैसे टीम इंडिया जीत के करीब पहुंच रही थी। दर्शकों की संख्या में इजाफा होता रहा और पूरे मैच में कुल 60.2 करोड़ दर्शकों की संख्या दर्ज की गई। ये अब तक के इतिहास में रिकॉर्ड तोड़ लाइव स्ट्रीमिंग संख्या साबित हुई है। पिछले सभी रिकॉर्ड इसके साथ ही ध्वस्त हो गए हैं। इससे पहले सबसे ज्यादा लाइव स्ट्रीमिंग व्यूअरशिप 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में आए थे।