IND vs PAK Match LA 2028: ओलंपिक में 128 सालों के बाद, क्रिकेट की वापसी होने वाली है, जिसे लेकर क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस बार ओलंपिक की मेजबानी लॉस एंजिल्स करने वाला है, जो 2028 में होना है। इसमें अभी काफी समय बाकी है। लेकिन आईसीसी ने टीमों के क्वॉलिफिकेशन के प्रोसेस पर काम करना शुरू कर दिया है। हालांकि, इस इवेंट को लेकर ऐसी खबर सामने आई है, जिससे भारत और पाकिस्तान टीम के फैंस को झटका लग सकता है। दरअसल, LA 2028 में फैंस को शायद भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच टक्कर देखने को नहीं मिलेगी, क्योंकि इसमें एशिया रीजन से सिर्फ एक ही टीम क्वालीफाई कर पाएगी। इसी तरह बाकी 4 रीजन से भी सिर्फ एक-एक ही टीम क्वालीफाई करेगी।दरअसल, फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मेंस कैटेगरी में से सिर्फ एशिया की एक ही टीम सीधे क्वालीफाई करेगी। इस इवेंट में मेंस और विमेंस दोनों कैटेगरी की टीमों के बीच स्पर्धा देखने को मिलेगी। मेंस और विमेंस दोनों कैटेगरी में से 6-6 टीमों के बीच मेडल के लिए जंग देखने को मिलेगी। मेजबान टीम होने के नाते अमेरिका की टीम डायरेक्ट टूर्नामेंट में जगह बनाएगी। इसके बाद पांच स्थान बचेंगे।LA 2028 ओलंपिक्स में भारत-पाकिस्तान के बीच नहीं होगा मैच?ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। ऐसे में आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टॉप पर रहने वाली टीम ही एशिया से ओलंपिक में जगह बनाएगी। मौजूदा समय में भारतीय टीम टॉप पर है इस लिहाज से वो इवेंट के लिए क्वालीफाई करने की दावेदार है। हालांकि, 2028 तक अगर टीम इंडिया पहले स्थान से खिसक कर नीचे आ जाती है, तो टॉप पर रहने वाली टीम ही एशिया से LA2028 ओलंपिक में जाएगी।ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिए टीमों को मिलेगा आखिरी मौका?जो टीमें रैंकिंग में टॉप पर ना होने की वजह से क्वालीफाई करने से चूक जाएंगी, उन्हें इवेंट में जगह बनाने के लिए एक मौका दिया जा सकता है। रिपोर्ट में बताया गया है कि आईसीसी रैंकिंग्स के जरिए टूर्नामेंट में जगह ना पाने वाली टीमों को क्वालीफायर्स में भेजेगा। जो टीम इस टूर्नामेंट को जीतेगी, वो ओलंपिक में जाएगी।