India vs Pakistan Live Telecast Details: क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी चिर प्रतिद्वंदी टीमें भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने-सामने होने जा रही हैं। ये हाई-वॉल्टेज टक्कर भारत और पाकिस्तान की मुख्य टीम की नहीं बल्कि इमर्जिंग टीमों के बीच होगी। ओमान में 18 अक्टूबर से शुरू हो रहे एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच जंग के लिए तैयार हो जाईए।
इमर्जिंग एशिया कप 2024 में 19 अक्टूबर को भारत-पाक की टक्कर
ओमान में आज से एशिया की इमर्जिंग टीमों की टक्कर शुरू होने जा रही है। जिसमें 8 टीमें शिरकत कर रही हैं। जहां ग्रुप-बी के तहत भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच 19 अक्टूबर को भिड़ंत होगी। एक बार फिर से क्रिकेट जगत की 2 सबसे बड़ी चिर विरोधी टीमें आमने-सामने होंगी, तो रोमांच अपने पूरे शबाब पर रहेगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
इस टूर्नामेंट में भारत-ए टीम में कईं युवा सितारे शामिल हैं। जिसमें टीम इंडिया की कप्तानी तिलक वर्मा के हाथों में होगी। टीम में अभिषेक शर्मा, साई किशोर और राहुल चाहर जैसे कई आईपीएल सितारें खेलते हुए नजर आएंगे। तो वहीं पाकिस्तान की टीम की कमान मोहम्मद हारिस के पास होगी। पाकिस्तान की टीम में भी एक से एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में इस मैच में एक जबरदस्त मुकाबले की उम्मीद है।
भारत-ए बनाम पाकिस्तान-ए मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
एसीसी इमर्जिंग एशिया कप 2024 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो इस टूर्नामेंट के सभी मैच जिओ सिनेमा या डिज्नी हॉट स्टार नहीं बल्कि फैनकोड एप और इसकी वेबसाइट पर प्रसारित होंगे। भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच होने वाला मैच भी इन्हीं प्लेटफॉर्म पर आप देख सकते हैं। ये हाई-वॉल्टेज भिड़ंत 19 अक्टूबर भारतीय समयानुसार शाम को 7.00 बजे से शुरू होगी।
भारत-ए का शेड्यूल
19 अक्टूबर: भारत-ए बनाम पाकिस्तान-ए, शाम 7 बजे
21 अक्टूबर: भारत-ए वर्सेज यूएई, शाम 7 बजे
23 अक्टूबर: भारत-ए वर्सेज ओमान, शाम 7 बजे
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
भारत-ए का स्क्वॉड
तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, अनुज रावत, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, अंशुल कंबोज, रितिक शौकीन, आकिब खान, वैभव अरोड़ा, रसिख सलाम, साई किशोर, राहुल चाहर
पाकिस्तान-ए का स्क्वॉड
मोहम्मद हारिस (कप्तान), अब्बास अफरीदी, कासिम अकरम, अहमद दानियाल, शाहनवाज दहानी, मोहम्मद इमरान, हसीबुल्लाह खान, यासिर खान, जमान खान, अराफात मिन्हास, सुफियान मोकिम, मेहरान मुमताज, अब्दुल समद, ओमैर यूसुफ