India vs Pakistan Final : इंग्लैंड में इन दिनों वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स के मुकाबले खेले जा रहे हैं। लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं और अब नॉकआउट मैच की बारी है। सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो गई हैं। भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इनमें से जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में जाएगी।
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस का सामना वेस्टइंडीज चैंपियंस से होगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। सभी टीमें एक दूसरे को हराने में सक्षम हैं। सेमीफाइनल का जो शेड्यूल है, अगर उसे देखें तो इंडिया-पाकिस्तान फाइनल के आसार भी बन रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच इस तरह हो सकता है फाइनल
अगर पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज को हरा देती है तो फिर वो फाइनल में चले जाएंगे। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में अगर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया तो फिर उनका भी फाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा। ऐसे में 13 जुलाई को बर्मिंघम में भारत और पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला हो सकता है।
वेस्टइंडीज का प्रदर्शन अभी तक टूर्नामेंट में उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। वो फाइनल तक जरुर पहुचे हैं लेकिन उनका खेल उस तरह का नहीं रहा है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने काफी जबरदस्त खेल दिखाया है और उन्हें मात्र एक ही मैच में हार मिली है। इसी वजह से उनका पलड़ा वेस्टइंडीज के खिलाफ भारी माना जा रहा है। पाकिस्तान इस मुकाबले में कैरेबियाई टीम को मात दे सकती है।
दूसरी तरफ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक मिला-जुला रहा है। उन्हें पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी टीमों को भारत ने हराया था। अब देखने वाली बात होगी कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा पाती है या नहीं।
भारतीय टीम का दारोमदार रॉबिन उथप्पा, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, आरपी सिंह, गुरकीरत सिंह मान, अंबाती रायडू और कप्तान युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों पर रहने वाला है। इन खिलाड़ियों को काफी बेहतर खेल दिखाना होगा।