पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को वर्ल्ड क्रिकेट का बेस्ट ऑलराउंडर बताया है। हार्दिक ने जिस तरह की गेंदबाजी और बल्लेबाजी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में की उससे वसीम अकरम काफी प्रभावित हैं और उन्हें हार्दिक को दुनिया का बेहतरीन ऑलराउंडर बताया।
हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपने बेहतरीन ऑलराउंडर परफॉर्मेंस से टीम को जीत दिला दी। हार्दिक ने सबसे पहले गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाए और उसके बाद बल्लेबाजी में भी 17 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 33 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। उन्हें उनके बेहतरीन ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। हार्दिक पांड्या की काफी तारीफ हो रही है।
हार्दिक को पता है कि उनके अंदर कितनी काबिलियत है - वसीम अकरम
मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान वसीम अकरम ने हार्दिक पांड्या को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से हार्दिक पांड्या को पता है कि वो दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर हैं। वो उसी हिसाब से खेलते हैं। उनका माइंडसेट उसी तरह से सेट है। वो 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं और जब बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो फिर वहां भी ताबड़तोड़ बैटिंग करते हैं। वो सभी फॉर्मेट्स में भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं।
आपको बता दें कि एशिया कप के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेटों से हराया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तानी टीम 19.5 ओवर में 147 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए भारत ने 2 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया। हार्दिक पांड्या ने छक्के से टीम इंडिया को जीत दिलाई।
हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड खेल की पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी तारीफ की और कहा कि हार्दिक ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।