IND vs PAK Head to Head record in ODIs: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है और इसमें अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं, जबकि चौथा मैच आज ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड होगा। हालांकि, सभी की नजर पांचवें मैच पर है, जिसे महामुकाबला बताया जा रहा है क्योंकि यह भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। यह मैच 23 फरवरी को है। इन दोनों देशों के बीच राइवलरी से हर कोई वाकिफ है, जो बॉर्डर के साथ-साथ क्रिकेट फील्ड में भी देखने को मिलती है। ये दोनों टीमें जब भी मैदान में उतरती हैं, तो इनके साथ-साथ समर्थक भी मैदान में और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से भिड़ते नजर आते हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच पहले काफी ज्यादा मैच होते थे लेकिन अब यह सिर्फ एशिया कप और आईसीसी इवेंट तक ही सीमित रह गए हैं। इन दोनों देशों के द्विपक्षीय सीरीज बंद हो चुकी हैं, जिसकी वजह से फैंस को इनके मैच का इतंजार काफी ज्यादा करना पड़ता है। हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप में अक्सर इनकी टक्कर होती रहती है। वनडे फॉर्मेट में इनके बीच का इतिहास काफी ज्यादा पुराना है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में इनके बीच होने वाले मैच से पहले हम आपको भारत और पाकिस्तान के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं।
भारत और पाकिस्तान के वनडे में एक-दूसरे के खिलाफ आंकड़े
वनडे फॉर्मेट में भारत और पाकिस्तान के बीच 1978 में पहला मैच खेला गया था और इनके बीच आखिरी बार टक्कर 2023 वनडे वर्ल्ड कप में हुई थी। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 135 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत को 57 में जीत हाथ लगी है जबकि 73 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 5 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं। हालांकि, इनके बीच आखिरी 5 वनडे जो पूरे हुए हैं, उसमें भारत ने ही बाजी मारी है। ऐसे में उसका पलड़ा भारी कहा जा सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी में कैसा है भारत और पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड
अगर बात भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए मुकाबलों की बात करें तो यहां भी पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहतर है। इन दोनों टीमों के बीच हुए 5 मैचों में 3 में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है जबकि 2 में भारत को जश्न मनाने का मौका मिला है। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की पिछली भिड़ंत 2017 में खेले गए संस्करण के फाइनल में हुई थी, जिसमें पाकिस्तान ने जबरदस्त जीत हासिल करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।