भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में रविवार को मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही देशों की निगाहें इस बड़े मैच पर लगी हुई हैं। भारत और पाकिस्तान का मैच ऐसा होता है कि कोई भी टीम हारना नहीं चाहती है। हर किसी को इस मैच में जीत की तलाश रहती है। हालांकि ऐसा होता नहीं है। कभी कोई टीम जीत हासिल करती है तो कभी किसी टीम को जीत मिलती है।
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में आंकड़ों पर नजर डालें तो पूरी तरह से भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आता है। भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर छह मैच खेले गए हैं, इसमें से भारतीय टीम ने पांच मैचों में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान को सिर्फ एक ही मुकाबले में जीत मिली है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत हासिल की थी।
भारतीय टीम का पलड़ा पाकिस्तान के खिलाफ भारी रहा है
भारत ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में दो बार पाकिस्तान को हराया था। इसके अलावा 2012, 2014 और 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान को मात दी थी। अगर दोनों ही टीमों के बीच ओवरऑल रिकॉर्ड्स की बात करें तो कुल मिलाकर 11 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारतीय टीम ने आठ और पाकिस्तान ने सिर्फ तीन ही मुकाबलों में जीत हासिल की है। इसे देखते हुए कह सकते हैं कि भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है।
भारतीय टीम का पलड़ा भले ही भारी है लेकिन पाकिस्तान की ये टीम काफी खतरनाक है और वो टीम इंडिया को इस बार कड़ी टक्कर दे सकते हैं। अगर पिछले कुछ मुकाबलों को देखें तो मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है। ऐसे में कह सकते हैं कि फैंस को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक जबरदस्त रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।