भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 में हेड टू हेड आंकड़े और रिकॉर्ड्स, सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट

India v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019
India v Pakistan - ICC Cricket World Cup 2019

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले का इंतजार हर एक फैंस को बेसब्री से है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आज शाम 7 बजकर 30 मिनट से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।

दोनों टीमें एक-एक बार चैम्पियन बनी हैं और इस वर्ल्ड कप में उनके अभियान का यह पहला ही मुकाबला होगा जिसे जीतकर वे एक अच्छी शुरुआत के साथ आगे जाना चाहेंगे। भारतीय टीम को इस मैच के लिए फेवरिट माना जा रहा है क्योंकि उनकी बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही काफी जबरदस्त है। टीम के पास रोहित शर्मा, के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ऋषभ पंत और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज हैं। तो वहीं गेंदबाजी में बुमराह, शमी और वरुण चक्रवर्ती काफी घातक साबित हो सकते हैं।

पाकिस्तानी टीम की बल्लेबाजी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज पर टिकी हुई है। गेंदबाजी का जिम्मा हसन अली के अलावा शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और इमाद वसीम के कन्धों पर होगा। पाकिस्तान ने पहले ही अपने बारह नामों का ऐलान इस मैच के लिए कर दिया है और इनमें से ही 11 खिलाड़ी चुने जाएंगे।

दोनों टीमों के बीच इस महामुकाबले से पहले हम आपको हेड टू हेड आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 में हेड टू हेड आंकड़े

1.भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल मिलाकर आठ टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत ने 7 और पाकिस्तान ने सिर्फ 1 मैच जीता है।

2.टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच पांच मुकाबले खेले गये हैं और पांचों मैच भारत ने जीते हैं।

3.2007 में खेले गए पहले वर्ल्ड टी20 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को ही हराकर खिताब जीता था।

4. पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबलों में भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 254 रन बनाए हैं।

5.पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ टी20 अंतर्राष्ट्रीय में शोएब मलिक ने 164 रन बनाए हैं।

6.पाकिस्तान की तरफ से भारत के खिलाफ टी20 में पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल ने सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए हैं।

7.भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ इरफान पठान ने तीन मैचों में छह विकेट चटकाए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications