5 सबसे यादगार मैच जो अब तक Champions Trophy में खेले गए हैं, IND vs PAK मुकाबला भी शामिल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2002 चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला (Photo Credit_Getty)
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2002 चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला (Photo Credit_Getty)

Most Memorable Matches in Champions Trophy History: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का बिगुल बजने को है। अब इस इवेंट के शुरू होने में 48 घंटों के करीब वक्त बचा है। पाकिस्तान की मेजबानी में पाकिस्तान और यूएई में खेले जा रहे इस इवेंट में 8 टीमें अपना जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जहां बहुत ही रोचक मैच होने की उम्मीद है।

Ad

इस मेगा इवेंट में तक के इतिहास में कई यादगार मैच खेले जा चुके हैं। कभी हाई स्कोरिंग एनकांउटर देखने को मिला है। तो कभी लो स्कोर में काफी जबरदस्त मुकाबला देखा गया है। तो चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 4 यादगार मैच जो अब तक चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में देखने को मिले।

Ad

5. भारत बनाम पाकिस्तान (2017 फाइनल)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पिछली बार भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए फाइनल मैच को कोई नहीं भूल सकता है। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। जहां भारत को उन्होंने फाइनल मैच में 180 रन से हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान ने फखर जमान के शतक की बदौलत 4 विकेट पर 338 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से फुस्स साबित हुई और रोहित, विराट और धवन जैसे दिग्गज फ्लॉप रहे। टीम इंडिया सिर्फ 158 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।

4. न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका (2013)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच भी मजेदार मैच खेला गया था। इस मैच में बहुत ही लो स्कोरिंग फाईटिंग देखने को मिली थी। जहां न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 138 रन के स्कोर पर ही ढेर कर दिया। इसके बाद श्रीलंका ने जबरदस्त गेंदबाजी की और लगभग मैच को अपनी मुठ्ठी में कर लिया था। लेकिन न्यूजीलैंड ने 37वें ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

3. दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड (2009)

दक्षिण अफ्रीका में खेले गए 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच एक हाई स्कोर एनकाउंटर देखने को मिला। इस मैच में इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 323 रन बनाए। जिसमें ओवेश शाह ने कमाल की पारी खेली थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान ग्रीम स्मिथ की 141 रन की पारी से लगातार टारगेट को हासिल करने की कोशिश की लेकिन उन्हें किसी और का साथ नहीं मिल सका और 50 ओवर में 9 विकेट पर 301 रन बना सके और मैच को 22 रन से गंवा दिया।

2. वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (2004)

इंग्लैंड ने आज तक चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब नहीं जीता है। लेकिन इस टीम के पास 2004 में ये इवेंट जीतने का सुनहरा अवसर था। यहां पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड की जीत पक्की दिख रही थी। इस मैच में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 217 रन के स्कोर पर सिमट गई। इसके बाद इंग्लिश गेंदबाजों ने कमाल करते हुए विंडीज के 147 के स्कोर पर 8 विकेट झटक लिए। यहां से इंग्लैंड की जीत पक्की दिख रही थी। लेकिन 9वें नंबर के कर्टनी ब्राउन और 10वें नंबर के इयान ब्रेडशॉ ने हैरतअंगेज साझेदारी कर 48.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर चमत्कार कर दिया।

1. भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (2002)

मिनी वर्ल्ड कप के 2002 के एडिशन में टीम इंडिया का कमाल का प्रदर्शन रहा था। इस पूरे सीजन भारतीय टीम ने जबरदस्त दमखम दिखाया था। जहां सौरव गांगुली की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया सेमीफाइनल बहुत ही यादगार रहा था। इस मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर 10 रन की रोमांचक जीत हासिल की। टीम इंडिया ने वीरेंद्र सहवाग की कमाल की पारी के दम पर 50 ओवर में 9 विकेट पर 261 रन बनाए। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका एक वक्त 1 विकेट पर 192 रन बना चुकी थी। लेकिन यहां से मैच पलटा और सहवाग ने गेंदबाजी से जादू दिखाते हुए 3 विकेट लेकर तहलका मचा दिया और दक्षिण अफ्रीका को 50 ओवर में 6 विकेट पर 251 रन के स्कोर पर रोक दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications