वेस्टइंडीज टीम के दिग्गज विस्फोटक खिलाड़ी क्रिस गेल (Chris Gayle) ने भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को एशेज सीरीज से बड़ा बताया है। इंडिया-पाकिस्तान मैच और एशेज सीरीज को लेकर अक्सर तुलना होती है कि इनमें से बड़ी सीरीज और बड़ी राइवलरी कौन सी है। हालांकि क्रिस गेल ने इंडिया-पाकिस्तान मैच को सबसे बड़ा बताया है।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो फिर दोनों देशों के फैंस चाहते हैं कि उनकी टीम को हार ना मिले। इसी वजह से दोनों ही टीमों पर काफी दबाव रहता है।
भारत-पाकिस्तान मैच को करोड़ों लोग देखते हैं - क्रिस गेल
क्रिस गेल के मुताबिक दोनों देशों के बीच ये मुकाबला काफी ज्यादा बड़ा होता है। टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा "भारत और पाकिस्तान का मुकाबला एशेज से बड़ा होता है। ये काफी बड़ा मैच होता है। वर्ल्ड स्टेज पर करोड़ों लोग इसे देखते हैं। अब देखने वाली बात होगी कि 15 अक्टूबर को क्या होता है। मैं इस मैच को जरूर देखुंगा।"
क्रिस गेल ने इससे पहले वर्ल्ड कप 2023 की सेमीफाइनलिस्ट टीमों को लेकर भी अपनी प्रेडिक्शन दी थी। गेल के मुताबिक इंडिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं। गेल ने सेमीफाइनलिस्ट की संभावित टीमों में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को नहीं रखा है।
आपको बता दें कि भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और पिछली बार की फाइनलिस्ट न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में पहला मुकाबला खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई, दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता और फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।