19 लाख से ऊपर में बिके इंडिया-पाकिस्तान मैच के टिकट, Sold Out होने के बाद भी इस तरह से बिक रहे टिकट

India v England: Group B - 2011 ICC World Cup
India v England: Group B - 2011 ICC World Cup

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) के मैचों की टिकट्स खरीदने के लिए फैंस को काफी कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। काफी सारे फैंस ऐसे रहे जिन्हें टिकट्स नहीं मिले और इसको लेकर उन्होंने नाराजगी भी जाहिर की। हालांकि viagogo नाम की वेबसाइट पर टिकट्स उपलब्ध रहे लेकिन इनके दाम इतने ज्यादा थे कि आम फैंस इसे नहीं खरीद सकते हैं।

दरअसल आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए बुक माय शो को अपना टिकटिंग पार्टनर बनाया था। इसके जरिए ही आप मैचों की टिकट्स बुक कर सकते थे। हालांकि फैंस जब अपना टिकट बुक करने के लिए इस वेबसाइट पर गए तो फिर उन्हें दो घंटे या तीन घंटे का Queue दिखाया गया। इंडिया-पाकिस्तान मैच का टिकट बुक करते वक्त काफी बुरा हाल रहा। यहां पर 10 घंटे और 12 घंटे का Queue दिखाया गया कि आप लाइन में हैं और अपनी बारी का इंतजार कीजिए। हालांकि कुछ ही देर बाद स्क्रीन पर मैसेज आता है कि सारे टिकट्स बुक हो चुके हैं।

काफी महंगे दाम में बिके इंडिया-पाकिस्तान मैच के टिकट्स

हालांकि स्पोर्ट्स टिकट्स के लिए ग्लोबल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म viagogo पर अभी भी टिकट्स उपलब्ध हैं लेकिन इन टिकटों के दाम काफी महंगे हैं। इस वेबसाइट पर इंडिया-पाकिस्तान मैच के टिकट 19 लाख से ऊपर में बिके। इसके अलावा 80 हजार, 1 लाख 16 हजार और 82 हजार तक के टिकट के दाम हैं। वहीं इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच की अगर बात करें तो इसके टिकट 69 हजार से लेकर 2 लाख से ऊपर तक के दाम में बिके। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि टिकट्स को लेकर कितनी मारामारी है।

काफी महंगे दाम में बिक रहे हैं वर्ल्ड कप मैचों के टिकट्स
काफी महंगे दाम में बिक रहे हैं वर्ल्ड कप मैचों के टिकट्स

आपको बता दें कि कई सारे फैंस ने वर्ल्ड कप टिकट बुकिंग सिस्टम को लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी और कहा था कि इसमें पूरी तरह से पारदर्शिता होनी चाहिए। कई सारे फैंस ने ट्टिटर पर अपनी जमकर भड़ास निकाली।

Quick Links

App download animated image Get the free App now